राह ताकती लाड़ली बहना अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

गुरुवार, 24 अगस्त 2023

राह ताकती लाड़ली बहना अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया


राह ताकती लाड़ली बहना
अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया
गांव मेरे आना
ना चाहूं धन-दौलत, ना कोई गहना
आके कुछ दिन गांव तू रहना
बनाना अब ना कोई बहाना
राह ताकती लाड़ली बहना
अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया
गांव मेरे आना

गाँव खेत खलियान बुलाए
कभी खेले कूदे अब क्यों भुलाए
बारहखड़ी का स्कूल देख के जाना
यादें बचपन की साथ तू लाना
संगी साथी सुध सबकी ले के जाना
राह ताकती लाड़ली बहना
अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया
गांव मेरे आना


गाँव छोड़ शहर तू बसा है
बिन तेरे घर सूना पड़ा है
बूढ़ी दादी और माँ का है सपना
नाती-पोतों को जी भरके देखना
लाना संग हसरत पूरी करना
राह ताकती लाड़ली बहना
अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया
गांव मेरे आना

खेती-पाती अब ना कोई करता
दिहाडी मजदूरी कर घर चलता
सूने घर खेत बंजर आसूं बहाते
कब सुध लोगे सब हैं बुलाते
हाल आखों से देख के जाना
राह ताकती लाड़ली बबहना
अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया
गांव मेरे आना

बड़े-बूढे सब याद करते रहते
कब तू आयेगा पूछते रहते
नाते रिश्ते तू भूल गया है
जाके दूर परदेश बसा है
आना खबर सार लेते जाना
राह ताकती लाड़ली बहना
अबकी राखी में गांव मेरे आना भैया
गांव मेरे आना

@Kavita Rawat

एक बार जरूर सुने इस गाने को हमारे नीचे दिए यूटयूब चैनल पर जाकर और 
Like, Share & Subsctribe भी करें