हुए हम घायल प्यार में तेरे - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

हुए हम घायल प्यार में तेरे

हुए हम घायल प्यार में तेरे
घायल ही हमको रहने दो
जरूरत नहीं मरहम पट्टी की
घाव दिल पर गहराने दो
मुश्किल से बने हम दीवाने
अब हमें होश में मत लाना
कितना सूकूँ है इस प्यार में
बनकर दीवाना समझ जाना

मिले तुम घायल करने वाले
जरा प्यार की हद गुजरने दो
हुए हम घायल प्यार में तेरे
घायल ही हमको रहने दो

छोड़ दी यदि दीवानगी हमने
तो तुम भी घायल हो जाओगे
सोचना प्यारभरी यादों में डूबकर
बनकर दीवाना कैसे रह पाओगे
अच्छी नहीं ज्यादा दीवानगी
कहता कोई तो कहने दो
हुए हम घायल प्यार में तेरे
घायल ही हमको रहने दो

कल तक बेखबर दिल प्यार से
उसे अब प्यार निभाना सीखना है
रहना है जिस दिल में उसे
गहराई उसकी भी नापना है
पहली प्यार की ये दीवानगी
प्यार की उम्रकैदी बनने दो
हुए हम घायल प्यार में तेरे
घायल ही हमको रहने दो
.................................................
आज वैवाहिक जीवन की 22वीं वर्षगांठ पर पहले पहल प्यार में गुजरे प्रेम पातियों से निकली एक पाती प्रस्तुत है  ......कविता रावत