दिव्य कला मेला - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

दिव्य कला मेला


        इन दिनों हमारे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 12 मार्च से 21 मार्च तक चलने वाले दिव्य कला मेला का आयोजन किया गया है। जहाँ हमें देश के १९ राज्योँ से १०८ से अधिक दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमियों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसमें नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड द्वारा प्रशिक्षित ब्लाइंड महिलाओं द्वारा कई आकर्षक प्रोडक्ट्स जैसे- ज्वेलरी, वॉल हैंगिंग, पेन होल्डर के साथ कई साज सजावट की सामग्री के भी स्टॉल लगाए गए हैं।

        इस मेले को आकर्षक और इसकी रौनक बढ़ाने के हर दिन शाम को यहाँ गीत-संगीत का भी आयोजन होता है, जहाँ लोग भरपूर आनंद उठाते नज़र आते हैं। यहाँ दिन भर का थका हरा मन कैसे तरोताजगी के भर जाता है, इसका अहसास हर किसी को मेले के गेट से प्रवेश करते ही होने लगता है, जब पारम्परिक वाद्य यंत्रों की सुरीली तान के साथ आधुनिक गीत-संगीत के स्वर उनके कानों में गूँज उठते हैं।
        आइए! पहले आप हमारे साथ इस दिव्य कला मेले को सुखद अनुभव करते चलें और फिर स्वयं मेला जाकर दिव्यांग कलाकारों, कारीगरोँ के बनाये प्रोडक्ट देख-खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करें।
...कविता रावत