हो गई है पीर पर्वत-सी - Geet व Kavita पाठ : Kavish Seth l दुष्यंत कुमार ... - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

रविवार, 9 जुलाई 2023

हो गई है पीर पर्वत-सी - Geet व Kavita पाठ : Kavish Seth l दुष्यंत कुमार ...

आज दुष्यंत कुमार Smarak Pandulipi संग्रहालय Bhopal में गीत और कविता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवा कवि और गायक Kavish Seth ने अपनी कविताओं और गीतों को अपनी मधुर आवाज में गाकर उपस्थित संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। उनके द्वारा जैसे ही सबसे पहले अपनी 12 जुलाई को रिलीज होने वाले गाने #न जाने कब से अंग्रेजी भूत सवार है, हम हिंदी बोले तो बोलेंगे गंवार है#गाया, उपस्थित श्रोतागणों ने तालियां बजाते हुए उनका भरपूर साथ दिया। इसके अलावा उन्होंने #वो जमाना चला गया है, आज का दिन यूं ही मैने जाने दिया है ......... #भले जैसे-तैसे गृहस्थी चलाना, भले जाके जंगल धूनी जमाना, मगर मेरे बेटे कचहरी न जाना ............ #बड़ी पुरानी फिदरत है मोहब्बत की, गलत समय पे होती, सही वक्त आये न............. #मोहब्बत जब तक कमरों में रहेगी, नफरत सड़कों पर रहेगी, मान लो तब तक लोगों को लोगों से नफरत रहेगी# अंतिम प्रस्तुति में उन्होंने दुश्यंत कुमार की प्रसिद्ध गजल "हो गई है पीर पर्वत-सी" गाकर कर उन्हें जीवंत कर दिया।