सब चलता रहता है - Kavita Rawat Blog, Kahani, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

रविवार, 7 मार्च 2010

सब चलता रहता है

गाँव हो या शहर आज जब भी कोई घटना, दुर्घटना या सामाजिक सरोकार से सम्बंधित कुछ अहम् बातें सामने आती है तो अक्सर बहुत से लोगों को बड़े सहजता से यह कहते सुनकर कि 'यह सब तो चलता रहता है' मन को विचलित कर सोचने पर मजबूर करता है कि क्या यह किसी सभ्य समाज की त्रासदी नहीं तो और क्या?..... देखिये आस-पास की कुछ झलकियाँ ........ आप क्या कहना चाहेंगे................


दिन-रात की किचकिच, पिटपिट से तंग भागी बीबी
वह अपना दुखड़ा सबको सुनाता फिरता है
'चिंता मत कर आ जायेगी एक दिन घर'
पास बैठ कोई अपना समझाने लगता है
ऊँच-नीच की चलती दो चार बातें
फिर होता गला तर, गम धुएं में उड़ता है
है अच्छा दस्तूर गम गफलत का
यह सब  चलता रहता है!

जब संत-स्वामी खूब रंग जमाकर
खबरी चैनलों पर आकर छा जातें हैं
तब जनता, सरकार हमारी बड़ी श्रद्धालु
समझ चमत्कार बड़े जतन से देखते हैं
'कब समझेगें चमत्कार चक्कर इनका'
देख करतूत जब कोई कुछ कहना चाहता है
तो पास बैठा उसी को आंख दिखाता?'
यह सब चलता रहता है!

जब दबंगों ने बेक़सूर दलित बुजुर्ग को
पीट-पीट कर सरेआम सारे गाँव घुमाया
तब किसी ने अमानवीय कृत्य कह पला झाड़ा
तो किसी ने महज राजनीतिक हाथकंडा बताया
बात न बिगड़े उठ खड़ा कोई समझदार
घुड़क कर सबको सब समझा देता है
'किसी ने न कुछ देखा न सुना'
यह सब  चलता रहता है!

छोटी सी जिंदगी में खूब मौज-मस्ती कर ली
कच्ची-पक्की जैसे मिली सब हजम कर ली
पर जब फेफड़ों ने फडकना बंद किया
तो कमबख्त शरीर ने भी साथ छोड़ दिया
देख हश्र हर दिन खाने-पीने वाला साथी
इसे 'ऊपर वाले की मर्जी' घोषित करता है
'ख़ुशी- गम की अचूक दवा बनी सोमरस'?
यह सब चलता रहता है!

किसी को रुखी-सूखी कौर भी हजम नहीं यहाँ
पर कोई चट लाखों-करोड़ों हजम कर जाता है
'नहीं नसीब में जिसके तो कहाँ से मिलेगा भैया'?
यह सब  चलता रहता है!

पढने-लिखने घर से निकला बन-ठन लाड़ला
जाकर पार्क, इन्टरनेट में डेटिंग-चेटिंग करता है!
देख फुर्सत किसको क्या पड़ी समझा दे भैया'?
यह सब चलता रहता है!

घरेलू हिंसा, दहेज़, ज्यादती, अपमान, भुखमरी, गुंडागर्दी
कमी कहाँ? जिनके मन हरदम यह सब रमता है
'चलो छोड़ो दुनियाभर की बेमतलब चिकचिक'!
यह सब तो चलता रहता है!
                           
- कविता रावत

21 टिप्‍पणियां:

  1. सब चलता है .... हम शायद संवेदनहीन हो गये हैं ... मोटी चॅम्डी वाले ... चुप चाप कन्नी काट लेने वाले ....

    जवाब देंहटाएं
  2. aaj kee soch ko aaina dikhatee rachana..........
    sabhee apanee raag alapne me mast hai jamane kee fikr karane ke liye doosare bahut hai ye hee soch sabkee hai.
    bahut sunder abhivykti .

    जवाब देंहटाएं
  3. मनुष्य की गुम होती हुई संवेदना पर यह करारा व्यंग्य है ।

    जवाब देंहटाएं
  4. waah.....khoti samvednaaon ko gahre shabd diye hain

    जवाब देंहटाएं
  5. ....रचना बेहद प्रभावशाली है,बधाई !!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. aaj ke sachchai ko ujagar karti ek prabhavshali rachana -----------------sir digam nasava ji ke shabdon mein -ham sachmuch samvedanhin ho gaye hain ,akchharshah satya hai.
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  7. उमदा रचना । शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. सच्चाई का सुंदर वर्णन किया है आपने ! महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  9. aaj ke sachchai ko ujagar karti ek prabhavshali rachana

    जवाब देंहटाएं
  10. बाप रे बाप क्या सटीक चोट की है और किस अंदाज़ में दिल भर आया और अपने आप सोचने पर मजबूर हो गया की क्या इस सबका कोई अंत नहीं? दिल से बधाई स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं
  11. kavita ji padh kar mann udaas ho gaya....jab bahut gussa aata hai to aankhein aansuon se bhar jaati hain...

    जवाब देंहटाएं
  12. सब चलता रहता है...
    यह तो आज के लोगों का कहने दस्तूर है .बहुत अच्छी लगी यह रचना.

    जवाब देंहटाएं
  13. सच्चाई को आपने बहुत ही सुन्दर रुप में शब्दों के माध्यम से उकेरा है. धन्यवाद..

    जवाब देंहटाएं
  14. चलो छोड़ो दुनियाभर की बेमतलब चिकचिक'!
    यह सब तो चलता रहता है!

    bahut khoob......!!

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह वाह बहुत खूब! सच्चाई को आपने बखूबी शब्दों में पिरोया है! उम्दा रचना!

    जवाब देंहटाएं
  16. waah jhalkiya bahut hi prabhavshaali rahi ,zabardast vyang ,mahila divas ki badhai

    जवाब देंहटाएं
  17. सचमुच सब चलता है हमारे देश में...सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  18. चलो छोड़ो दुनियाभर की बेमतलब चिकचिक यह सब तो चलता रहता है!.... bahut sahi baat kahi aapne, insaani swabhaaw yahi hai n...

    जवाब देंहटाएं
  19. जब दबंगों ने बेक़सूर दलित बुजुर्ग को
    पीट-पीट कर सरेआम सारे गाँव घुमाया
    तब किसी ने अमानवीय कृत्य कह पला झाड़ा
    तो किसी ने महज राजनीतिक हाथकंडा बताया
    बात न बिगड़े उठ खड़ा कोई समझदार
    घुड़क कर सबको सब समझा देता है
    'किसी ने न कुछ देखा न सुना'
    यह सब चलता रहता है!


    यह तकिया कलाम ‘ सब चलता है ’ चलताउ विश्व का चालू जुमला है । अच्छी नक्कासी है।

    जवाब देंहटाएं