गांधी जी का था सपना स्वच्छ और विकसित राष्ट्र हो अपना । Gandhi Jayanti 2023 - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

गांधी जी का था सपना स्वच्छ और विकसित राष्ट्र हो अपना । Gandhi Jayanti 2023


गांधी जयंती गांधी जी को स्मरण करने का पुण्य दिन है। 2 अक्टूबर 1869 को गांधी जी के जन्म हुआ था। इसलिए कृतज्ञ राष्ट्र उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। अर्चना के अगणित स्वर मिलकर इस युग के सर्वश्रेष्ठ महामानव की वंदना करता है।  इस दिन स्थान-स्थान पर गांधी जी के जीवन की झांकियां दिखाई जाती है, उनके जीवन की विशिष्ट घटनाओं के चित्र लगाए जाते हैं। गांधी जी पर प्रवचन और भाषण होते है। मुख्य समारोह दिल्ली के राजघाट पर होता है। राष्ट्र के कर्णधार मुख्यतः राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री और नेतागण तथा श्रद्धालु-जन गांधी जी के समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। प्रार्थना-सभा में राम धुन और गांधी जी के प्रिय भजनों का गान होता है। विभिन्न धर्मो के पुजारी प्रार्थना के साथ अपने-अपने धर्म-ग्रंथों से पाठ करते हैं। श्रद्धा-सुमन चढ़ाने और भजन-गान का कार्यक्रम ‘बिड़ला हाउस’ में भी होता है, जहां गांधी जी शहीद हुए थे।
भारत सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाना स्वागत योग्य है। इसके तहत स्वच्छ भारत मिशन’ लाँच कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। समस्त देशवासी इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनायें इसके लिए निम्न ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई जाती है-
  • महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
  • महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य  है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
  • मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा/रहूंगी और उसके लिए समय दूँगा/दूँगी।
  • हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा/करूंगी।
  • मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा/दूंगी।
  • सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा/करूंगी।
  • मैं यह मानता/मानती हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।
  • इस विचार के साथ मैं गाँव हो या शहर गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा/करूंगी।
  • मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा/करवाऊँगी।
  • वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा/करूगी।
  • मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
    हम सभी भलीभांति जानते हैं कि यह अभियान तभी सफल हो सकेगा जब सभी भारतवासी सच्चे मन से गांधी जी के विचारों और उनकी कार्यप्रणाली को आत्मसात करेंगे। क्योंकि हमारे देश की बिडम्बना है कि हम स्वयं गांधी जी की तरह सोच नहीं बना पाते। काम को छोटा-बड़ा समझकर उसको सोचने-विचारने में ही अधिकाशं समय बर्बाद कर देते हैं। 'यह मेरा काम नहीं है, उसका काम है' जैसी धारणा का हमारे मन में गहरी पैठ है। जबकि बापू यह मानते थे कि अपनी सेवा किये बिना कोई दूसरों की सेवा नहीं कर सकता है। दूसरों की सेवा किये बिना जो अपनी ही सेवा करने के इरादे से कोई काम शुरू करता है, वह अपनी और संसार की हानि करता है। वे खुद कैसे दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाते थे, इस पर एक प्रेरक प्रसंग देखिए- मगनवाड़ी आश्रम में सभी को अपने हिस्से का आटा पीसना पड़ता था। एक बार आटा समाप्त हो गया। आश्रमवासी रसोईया सोचने लगा कि अब क्या किया जाय? यदि वह चाहता तो स्वयं भी पीसकर उस दिन का काम चला सकता था, लेकिन चिढ़कर उसने ऐसा नहीं किया। वह सीधे गांधी जी के पास गया और बोला ‘आज रसोईघर में रोटी बनाने के न आटा है न कोई पीसने वाला है। अब आप ही बताएं, क्या करूं? गांधी जी ने शांत भाव से कहा- ‘इसमें चिन्ता की कोई बात नहीं है। चलो, मैं चलकर पीस देता हूँ।’ बापू अपना काम छोड़कर गेंहूँ  पीसने बैठ गए। जब रसोईया ने गांधी जी को चक्की चलाते देखा तो उसे बड़ी आत्मग्लानि हुई। उसने गांधी जी से कहा कि ‘बापू आप जाइये, मैं खुद ही पीस लूंगा।’ इसका गहरा प्रभाव केवल रसोईया पर ही नहीं बल्कि सभी व्यक्तियों पर पड़ा।   
आइए, स्वच्छता अभियान से जुड़कर ‘स्वच्छता शपथ’ में उल्लेखित बिन्दुओं पर आज ही अमल करते हुए देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए आगे आयें और भारत को स्वच्छ बनायें।
....कविता रावत

सभी को Gandhi Jayanti की हार्दिक शुभकामनाएं 



15 टिप्‍पणियां:

Dr. VIJAY PRAKASH SHARMA ने कहा…

अपनी सेवा किये बिना कोई दूसरों की सेवा नहीं कर सकता है।
मोदी जी को धन्यवाद "आदर्श की स्थापना" तथा उसे "उदाहरणीय बनाना" का गुरुतर भारउन्हें ही उठाना है. आपका भी आभार इसे सामूहिक बनाने हेतु.

vijay ने कहा…

मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूँगा।
हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।
मैं तैयार हूँ ..

vijay ने कहा…

मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूँगा।
हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।
मैं तैयार हूँ ..

Unknown ने कहा…

सबको मिलकर हाथ बटाना होगा
अपने भारत को स्वच्छ बनाना होगा
...................
प्रेरक आलेख
गांधी जयंती की बधाई!!!!!!!

Meenakshi ने कहा…

महात्मा गांधी जयंती पर गांधी जी को सादर श्रद्धांजलि ..
केंद्रीय सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान की पहल अनुकरणीय है ...
इस अभियान को प्रचारित करने के लिए आपका आभार ..............................

Unknown ने कहा…

स्वच्छ भारत
सुन्दर भारत
जय भारत

चला बिहारी ब्लॉगर बनने ने कहा…

हमें भी कल शपथ लेनी है. और शपथ लेने से अधिक महत्व है उस शपथ को अपने जीवन में उतारने का. बापू करने में विश्वास रखते थे. आपको भी सपरिवार नवरात्रि की शुभेच्छाएँ!

Jyoti khare ने कहा…

शपथ तो लेना है --- पर मन में यह संकल्प भी लेना है कि, इस तरह की जागरूकता को हरदम कायम रखा जा सके ---
जीवन,समाज और व्यवहार में सुंदर और स्वच्छ्ता लाना हमारा पहला कर्तव्य है --
सार्थक आलेख ---
सादर ---

Unknown ने कहा…

बहुत सुन्दर पहल ...

अनूप शुक्ल ने कहा…

बढ़िया है।

Surya ने कहा…

मैं भी सफाई अभियान के लिए तैयार हूँ ,.,, स्वच्छ भारत होगा तो देश का नाम होगा ,,,,,,
शानदार प्रेरक लेखन ...
गांधी और शास्त्री जयंती की बधाई !!

Kailash Sharma ने कहा…

सभी के प्रयास से ही यह अभियान सफल हो सकता है...बहुत सुन्दर और सटीक आलेख...

Unknown ने कहा…

Hum sabhi ko aaage aana hoga ...iss abhiyaan me saath dena hoga.. Bharat hamara desh hai aur hamare desh ko swach aur sunder banana hamara daayitv hai .. main apna kartvy nibhaaungi ..!!!!

वर्षा ने कहा…

स्वच्छता अभियान व्यवहार में अपनाया जाना जरूरी है। साफ सुंदर सड़कें, दीवारें सबका हक़ हैं।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आमीन ... मोदी जी द्वारा शुरू किये गए इस कार्य में सभी को योगदान जरूर देना चाहिए ...
समाज तभी साफ़ रह सकता है जब हम खुद इस बुराई को, गंदगी को अपने आप से अपने समाज से दूर करें ...