
उठिए - जल्दी घर के सारे, घर में होंगे पौबारे
लगाइए - सवेरे मंजन, रात को अंजन
नहाइए - पहले सिर, हाथ-पैर फिर
पीजिए - दूध खड़े होकर, दवा-पानी बैठकर
खिलाइए - आए को रोटी, चाहे पतली हो या मोटी
पिलाइए - प्यासे को पानी, चाहे कुछ होवे हानि
छोडि़ए - अमूचर की खटाई, रोज की मिठाई
कीजिए - आये का मान, जाते का सम्मान
जाइए - दुःख में पहले, सुख में पीछे
बोलिए - कम से कम, दिखाओ ज्यादा दम
देखिए - माँ का ममत्व, पत्नी का धर्म
भगाइए - मन के डर को, बूढे़ वर को
खाइए - दाल-रोटी-चटनी, कितनी भी कमाई हो अपनी
धोइए - दिल की कालिख को, कुटुम्ब के दाग को
सोचिए - एकांत में, करो सबके सामने
चलिए - अगाड़ी, ध्यान रहे पिछाड़ी
बोलिए - जुबान संभालकर, थोड़ा बहुत पहचानकर
सुनिए - पहले पराये की, फिर अपनों की
रखिए - याद कर्ज चुकाने की, मर्ज को मिटाने की
भूलिए - अपनी बड़ाई को, दूसरे की भलाई को
छिपाइए - उम्र और कमाई, चाहे पूछे सगा भाई
लीजिए - जिम्मेदारी उतनी, संभाल सको जितनी
रखिए - चीज़ जगह पर, जो मिले समय पर
29 टिप्पणियां:
वाह,बढ़िया सीख !
बहुत बढ़िया...नववर्ष की बहुत बहुत बधाई...
एक से बढ़कर एक सबक ...
नए साल की हार्दिक बधाई!
नव वर्ष पे इतना सब कुछ ...
आपको और परिवार में सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ...
बहुत सुन्दर शब्द जाल। आपको भी हार्दिक शुभकामनाये , कविता जी !
वाह ! सुन्दर सीख - विचार .आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ...
नए साल के लिए सुन्दर सबक ...
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...
बहुत बढ़िया सीख ......
नव वर्ष की हार्दिक बधाई !
वाह! बड़े जरुरी सबक ....
नया साल मुबारक हो!!!!
अच्छे टिप्स दिए आपने नए साल के लिए ................................
आपको और परिवार के सभी लोगों को नव वर्ष की लख लख हार्दिक बधाइयां...
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक चर्चा मंच पर वर्ष २०१५ की प्रथम चर्चा में दिया गया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
बहुत सुंदर.
जो दर्द भरा था बीत गया उसको क्यों याद किया जाए
सचमुच त्यौहार ही जीवन है ये त्यौहार जिया जाए
जाने वाला वश में न था आने वाला तो वश में हो
है नया वर्ष आने वाला सबको सुख और प्रेम दिया जाए
................आने वाले वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !
बहुत सुन्दर सीख |नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं |
: नव वर्ष २०१५
सुन्दर सीख आपको भी नववर्ष की बहुत बहुत बधाई
नववर्ष पर नयी सीख। ऩव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
नए साल की नयी सीख......
नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ...
नव वर्ष मंगलमय हो!
बहुत बढ़िया। आपको भी अनेको शुभकामनाएं।
सार्थक प्रस्तुति।
--
नव वर्ष-2015 आपके जीवन में
ढेर सारी खुशियों के लेकर आये
इसी कामना के साथ...
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
सुंदर और उपयोगी सबक....सुख-शान्ति, समृद्धि, प्रसन्नता, सफ़लता एवं आरोग्य की मंगलकामनाओं के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!!!
आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
अच्छा सबक दिया है आपने .
नववर्ष की बधाई.
पूरा साल निकल जाएगा इनको साधने में कविता जी!!
बहुत अच्छे!!
नव वर्ष शुभ हो ।
अच्छा सबक दिया आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
बहुत सुन्दर
बहुत सुन्दर सीख...शुभकामनाएं!
बहुत ही सुन्दर, आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
बहुत सुन्दर आदरणीया कविता जी! साभार!
धरती की गोद
एक टिप्पणी भेजें