है बहुत जरूरी
देखो! उन कुकुरों को
जो जब तक एक-दूजे को देख
गुर्रा-धमकाकर रास्ता नाप लेते हैं
तक तक वे सुरक्षित रहते हैं
लेकिन जैसे ही वे आपस में भिड़ते हैं
एक-दूजे की टंगड़ी-संगड़ी तोड़ लेते हैं
फिर ऐरे-गैरे कुकुर भी उन पर भारी पड़ते हैं
टूटी-सूटी टांग उठा जिंदगी भर मारे-मारे फिरते हैं
यानि दूरियाँ मिटी
दुर्घटना घटी
कोरोना काल में यदि नया साल मनाना हो जरूरी
तो तय कर लो एक निश्चित दूरी
कहीं अगर बीच में कोरोनो आ धमकेगा
तो सारी मौज-मस्ती पर पानी फेर देगा
इसलिए
क्षण भर की खुशी के चक्कर में
खतरे न लो मोल
क्योंकि जीवन है अनमोल
बस हैप्पी न्यू ईयर बोल
बस हैप्पी न्यू ईयर बोल
कविता रावत