जब मनुष्य सीखना बन्द कर देता है
तभी वह बूढ़ा होने लगता है
बुढ़ापा मनुष्य के चेहरे पर उतनी झुरियाँ नहीं
जितनी उसके मन पर डाल देता है
अनुभव से बुद्धिमत्ता और कष्ट से अनुभव प्राप्त होता है
बुद्धिमान दूसरों की लेकिन मूर्ख अपनी हानि से सीखता है
जिसे सहन करना कठिन था उसे याद कर बड़ा सुख मिलता है
सुख दुर्लभ है इसीलिए उसे पाकर बड़ा आनन्द आता है
भाग्य विपरीत हो तो शहद चाटने से भी दांत टूट जाते हैं
जब शेर पिंजरे में बन्द हो तो कुत्ते भी उसे नीचा दिखाते हैं
...कविता रावत