मतलबी दुनिया में एक दिन सबका आता है - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

रविवार, 21 मार्च 2021

मतलबी दुनिया में एक दिन सबका आता है


 न लालच, गुस्सा न शिकायत 

एक समभाव वाला जीव वह

भारी मेहनत करने के बाद भी

रूखा, सूखा खाकर खुश रहता है 

दुनिया भर का अत्याचार सहता है 

जुग-जुग से लोगों की सेवा करता है 

भला करके भी बुरा बनता है 

संत ऋषि विद्वानों से कम नहीं वह

तभी तो ज्ञानी ध्यानी भी कई लोगों को 

उसकी संज्ञा देकर सम्मानित कर देते हैं 

स्वभाव उसका इतना सरल कि

मेहनत करे वह और मौज करें दूसरे  

वह मान सम्मान के लिए कभी नहीं मरता 

वह मरता है तो सिर्फ काम के लिए 

यदि मान सम्मान के लिए मरता तो 

आज उसका भी एक बड़ा नाम होता 

उसका परिचय वेद पुराण उपनिषद से लेकर

बाइबिल, कुरान सब जगह सहज मिलता है 

बावजूद कभी सम्मान का हकदार न बन पाया 

उल्टा किसी को नीचे गिराना हो

नीचा दिखाना हो या खीझ उतारनी हो 

बेहिचक उसकी संज्ञा दे दी जाती है  

उसके जैसा काम बड़े से बड़े 

महंगे घोड़े भी नहीं कर सकते

कारण उनमें वैसा आत्मविश्वास नहीं मिलता  

वे खीझ सकते हैं, चौंक सकते हैं 

उनकी याददाश्त जवाब दे सकती है 

वे रास्ता भटक सकते हैं 

पर वह भारी काम करने 

दुनिया भर का बोझ उठाने  

और अत्याचार सहने के बाद भी  

सदियों से न खीझा, चौंका न रास्ता भटका है 

वह आदमी की तरह कानों का कच्चा भी नहीं

वह मीलों दूर से भी अपने लोगों की बातें 

साफ-साफ, सुन-समझ लेता है 

जिंदगी के कठिन राहों में अच्छे-खासे लोग भी 

रास्ता भूल जाते हैं, भटक जाते हैं 

लेकिन एक वही है जो कई वर्ष बाद भी 

न अपना रास्ता भूलता न भटकता है 

वह घोड़ों की तरह चढ़ाई चढ़नेे के बाद 

सरपट भागने वालों में भी नहीं होता

हाँ, एक बात जरूर खटकती है उसकी 

वह कभी-कभी ढ़ीठ  बन जाता है 

जल्दी किसी पर विश्वास नहीं कर पाता

पर जब किसी पर विश्वास कर लेता है 

तो आखिरी सांस तक उसे निभाता है 

आज इसका कल उसका स्वभाव नहीं 

वह हरदम कर्मठ, समर्पित, सीधे शांत भाव से 

सदा ही अपना काम करने वालों में से है

भले ही उसके भाग्य में न अश्वमेघ यज्ञ 

और न गौ न नाग-पूजा जैसा कुछ लिखा रहा

लेकिन मतलबी दुनिया में जब-जब उसका दिन आया 

तब-तब उसे मतलब के लिए सबने अपना बाप बनाया  

...कविता रावत