एमपी नगर से हम उसके स्कूल पहुंचे। जहाँ पहले से ही तीन-चार चैनल वाले और समाचार पत्रों के कुछ पत्रकार बच्चों से सवाल-जवाब कर रहे थे। बीच-बीच में वे उनकी फोटो और उनसे उनकी तैयारी और आगे क्या करेंगे, के विषय में पूछते जा रहे थे। मैंने देखा कि उसके स्कूल सेंट जोसफ को-एड की एक छात्रा मानसी पिल्लई जिसके 99.41 प्रतिशत अंक आये थे उससे मीडिया वाले सबसे पहले और सबसे ज्यादा सवाल-जवाब पूछ रहे थे, क्योँकि उसने स्कूल में टॉप जो किया था। उसके बाद जिनके 97-98 प्रतिशत तक अंक आये थे उनसे उनकी परीक्षा की तैयारी और अंकों के बारे में और आगे कौन से विषय लेंगे, आदि सवाल कर रहे थे। इस दौरान उत्साही छात्र-छात्राएं बीच में उचक-उचक कर अपनी ख़ुशी का इज़हार कर धमाल कर रहे थे। मैंने देखा बच्चों की बातें भी उनकी तरह ही बड़ी निराली होती हैं, ऐसे ही एक बच्चे से जब एक चैनल वाले ने पूछा कि उसके कितने प्रतिशत अंक आये हैं तो वह उछलते हुए बोला कि उसे तो 95% तक की उम्मीद थी लेकिन उसके 97% अंक आ गए, जिसे सुनकर सभी बच्चे, अभिभावक और चैनल वालों की हँसी फूट पड़ी। बच्चे तो ख़ुशी से इतने जोर-जोर से हो-हल्ला मचा रहे थे कि उन्हें देखकर हँसते-हॅसते हमारे पेट दुखने लगे।
मेरे बेटे को 95% अंक मिले हैं। उसे विज्ञान में 100, इंग्लिश और संस्कृत में 99-99 और सोशल साइंस में 92 अंक मिले, लेकिन गणित में 85 अंक ही मिले तो लगा अंकों का गणित भले ही थोड़ा गड़बड़ाया है, लेकिन यह उसकी मेहनत का परिणाम है। जब रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को इसकी सूचना मिली तो सभी ने बधाई दी कि हमारे खानदान में इतने अंक अभी तक किसी के नहीं आये हैं, इसलिए सबको बड़ी ख़ुशी है। मैंने भी सोचने लगी कि हमारे जमाने में तो 95% छोड़ो 60% अंक एक जादुई आंकड़ा होता था, जिसे छूने वाले हज़ारों में से कोई एक ही निकलता था और जब 10-12 गांव में अगर किसी बच्चे ने 60% लाकर फर्स्ट डिवीज़न पा लिया तो उसके घर वाले दूर-दूर गांव तक लड्डू बाँट आते थे।
कल का दिन तो रिजल्ट की ख़ुशी में बीत गया। पहले कोचिंग और फिर स्कूल की मौज-मस्ती में शाम हो गई इसलिए कोई विशेष खाना-खजाना भी नहीं हुआ। परीक्षा समाप्त होने पर उसने पहले ही कह दिया था कि उसके 95% से अधिक अंक मिलेगें इसलिए उसे उपहार एक अच्छा सा मोबाइल चाहिए, जो हमने उसे उसी समय दे दिया था। आखिर ऐसे मौके बार-बार तो आते नहीं हैं, इसलिए आज शाम को कुछ खाना-पकाना होगा और मिलकर खुशियाँ मनाई जायेगी।
...कविता रावत
10 टिप्पणियां:
बधाई और शुभकामनाएं।
कविता दी, आपके बेटे को और पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई। वो ऐसे ही आगे बढ़ते रहे यही शुभकामनाएं।
बधाई एवं शुभकामनाएँ।
बेटो यों ही प्रगति पथ पर बढ़ता रहे।
सादर स्नेह
बधाई कविता जी। आपकी ख़ुशी में हम भी शरीक हैं।
कविता जी ,
अपनी खुशी हम सबके साथ।साझा करने के लिए आभार । बेटे और आपको बहुत बधाई । बेटे के भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ ।
बधाई!!!
आपके बेटे को और पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई कविता दी
हार्दिक बधाई
सफलता मिलती रहे
कविता जी बहुत बहुत बधाई और बेटे को ढेर से आशीर्वाद उज्ज्वल भविष्य के लिये...👏👏👏
सुंदर सुखद भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं
एक टिप्पणी भेजें