ये तेरा पैसा-मेरा पैसा - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

बुधवार, 30 नवंबर 2022

ये तेरा पैसा-मेरा पैसा



ये तेरा पैसा-मेरा पैसा
तेरा पैसा-मेरा पैसा
सारे जग को चलाता पैसा 
सारे काम कराये पैसा 
सारे काम बिगाड़े पैसा 
कमर तोड़ मेहनत करवाता 
यहाँ से वहां ये खूब घूमता 
सबको नाच नचाये पैसा 
ये तेरा  ...................

नाते रिश्ते  इसके पीछे
सबसे आगे रहता पैसा 
खूब हँसाता खूब रूलाता
पानी से बह जाता पैसा
ये तेरा  ...................

अपने इससे दूर हो जाते
दूजे इसके पास आ जाते 
दूरपास का ये खेल सारा
सबको खेल खिलाये ये पैसा 
ये तेरा  ...............


बना के काम घर लौटे
खुश होकर चादर ओढ़े
पर बिगाड़ा काम किसी ने
देकर ये पैसा 
पकड़ के सर हम सोचते रह गए 
किसने काम बिगाड़ा ये ऐसा
ये तेरा  ........................

जब घुटन आपस में 
क्या तेरा-मेरा
पैसा जुबां पे सांझ-सबेरा  
चलती लेन देन है खटपट
भाड़ में जाता सबकुछ सरपट 
नाता जग से न रहा अब पहले जैसा
ये तेरा  ............................

जब जाता बंदा छोड़ के दुनिया
तब कैसा ये पैसा
तब क्या तेरा पैसा 
क्या मेरा पैसा-पैसा
ऐसा कैसा है ये पैसा
लालच की इस होड़ में देखो
अंधा हो गया इंसां कैसा
एक जगह यह टिक नहीं पाता
कोई नहीं है इसके जैसा
ये तेरा ................

Poet- Kavita Rawat Singers- ZankyR, Happy music editor- bandlab Edited by VideoGuru:https://videoguru.page.link/Best

आज हमारी विवाह की 27वीं वर्षगांठ पर मेरे बेटे ने गाने के रूप में प्रस्तुत कर हमें उपहार स्वरुप भेंट किया है। 

कृपया एक बार जरूर उसके द्वारा बनाये इस गाने को सुनिए उसकी और उसके दोस्त की आवाज में।   बच्चोँ को प्रोत्साहित करने हेतु हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर गाने को Like और Subscribe करना न भूले।  .