आज दो जून का दिवस
सबको मिले खाने को रोटी
भूखा न रहे कोई भी
मिले दो जून की रोटी
अमीर हो या गरीब
सबको समय पर मिले रोटी
भूख लगे तो मिले सबको
दो जून की रोटी
बासी हो या ताजी
पतली हो या मोटी
खाली पेट न रहे कोई
मिले दो जून की रोटी
भीख में न मिले किसी को
ये बदकिस्मत की रोटी
भूखे पेट न रहे कोई
मिले दो जून की रोटी
...G.S. Kandari
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें