लाख बहाने पास हमारे
सच भूल, झूठ का फैला हर तरफ़ रोग,
जितने रंग न बदलता गिरगिट
उतने रंग बदलते लोग।
नहीं पता कब किसको
किसके आगे रोना-झुकना है,
इस रंग बदलती दुनिया में
कब कितना जीना-मरना है।
नहीं अगर कुछ पास तुम्हारे, तो देखो!
कोई कितना अपना-अपना रह पाता है,
अपनों की भीड़ में तन्हा आदमी
न रो पाता न हँस पाता है।
फेहरिस्त लम्बी है अपनों की
हैं इसका सबको बहुत खूब पता,
पर जब ढूँढ़ो वक्त पर इनको
तो होगा न कहीं अता-पता
होगा न कहीं अता-पता
Copyright@Kavita Rawat, Bhopal
सच भूल, झूठ का फैला हर तरफ़ रोग,
जितने रंग न बदलता गिरगिट
उतने रंग बदलते लोग।
नहीं पता कब किसको
किसके आगे रोना-झुकना है,
इस रंग बदलती दुनिया में
कब कितना जीना-मरना है।
नहीं अगर कुछ पास तुम्हारे, तो देखो!
कोई कितना अपना-अपना रह पाता है,
अपनों की भीड़ में तन्हा आदमी
न रो पाता न हँस पाता है।
फेहरिस्त लम्बी है अपनों की
हैं इसका सबको बहुत खूब पता,
पर जब ढूँढ़ो वक्त पर इनको
तो होगा न कहीं अता-पता
होगा न कहीं अता-पता
Copyright@Kavita Rawat, Bhopal
8 टिप्पणियां:
नहीं पता कब किसको
किसके आगे रोना-झुकना है,
इस रंग बदलती दुनिया में
कब कितना जीना-मरना है।
waah.....sahi saar likha hai
bahut he sunder rachana .
जितने रंग ना बदलता गिरगिट ,उतने रंग बदलते लोग "
बहुत सही तुलना |सुन्दर पोस्ट के लिए बधाई
आशा
सच्चाई को कहती अच्छी प्रस्तुति
जितने रंग न बदलता गिरगिट
उतने रंग बदलते लोग।
एकदम सच....
बहुत सुन्दर पोस्ट ......बधाई
अपनों की भीड़ में तन्हा आदमी
न रो पाता न हँस पाता है। katu satya ....
बहुत गहन और सुन्दर रचना.बहुत बहुत बधाई...
एक टिप्पणी भेजें