हर बात हमारी है निराली - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010

हर बात हमारी है निराली

-->
हमारे देश में नारी के लिए "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता" यानि  जहाँ नारी की पूजा की जाती है, वहां देवता रमते हैं. लेकिन वास्तव में  कुछ ऐसा दिखता नज़र नहीं आता है. आज जिस तरह से नारी संबोधनकारी गलियों
-->की बौछार सरेआम होते दिखती है, जिसमें अनपढ़ हो या पढ़े-लिखे सभी गाहे-बजाये शामिल होते दिखते हैं, उससे साफ़ झलकता हैं कि हमारा आज का  सुसंस्कृत समाज इस दिशा में कितनी तरक्की कर रहा है.  क्या यह स्वस्थ समाज की दिशा में बाधक नहीं है? ......................
प्रस्तुत हैं
कुछ झांकियां..... .....

सड़क, बस या हो रेल का कोई सफ़र
हम रहते सदा चिंतामुक्त और बेखबर
हर जगह अपने ही लोग नज़र आये हमें
फिर काहे की चिंता! क्यों देखें इधर-उधर
माफ़ करना गर फिसले जुबाँ कभी
और झरे मोती बनकर  दो-चार गाली
आजाद देश के आजाद पंछी है हम
हर बात हमारी है निराली!

हम ड्राईवर सबको ढ़ोते फिरते
चाहे चपरासी हो या कोई अफसर
पर जब आते टेंशन में हम भैय्या
तब दिखता न घर न दफ्तर
पान-गुटखा-बीडी-सिगरेट साथ देते
और है जुबाँ की शान हमारी गाली
आजाद देश के आजाद पंछी है हम
हर बात हमारी है निराली!

बहुत सीधे-साधे किस्म के जीव है हम
चाय-गुटका-दारु से काम चला लेते हैं
रीढ़ की हड्डी हैं हम सरकार की भैय्या
हम सबके प्यारे बाबू कहलाते हैं
सबकुछ सीख लिया हमने भी भैय्या
किसको प्यार, किसको देनी है गाली
आजाद देश के आजाद पंछी है हम
हर बात हमारी है निराली!

जनता का सारा बोझ सर पर हमारे
हम मिलजुल, सोच-समझकर काम करते हैं
हम सीख गए बखूबी गोटियाँ जमाना भैय्या
तभी तो हम नेता-अफसर कहलाते हैं
पर अगर कोई बिगाड़ दे बना खेल अपना
तो हम पुचकार कर उसे देते दो-चार गाली
आजाद देश के आजाद पंछी है हम
हर बात हमारी है निराली!

सड़क, घर-दफ्तर, पार्क या कहीं सफ़र में
जमती चौकड़ी, होती चर्चा, बंटती मुफ्त गाली
कोई कुछ भी बके चुप खिसक लेना भैय्या
है अपनी जनता पर है बहुत भोली-भाली

-Kavita Rawat

21 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

यथार्थ लेखन।

कडुवासच ने कहा…

हम सीख गए बखूबी गोटियाँ जमाना भैय्या
तभी तो हम नेता-अफसर कहलाते हैं
....बहुत खूब, प्रसंशनीय रचना!!!

mukti ने कहा…

बहुत अच्छा व्यंग्य किया है कविता जी आपने गाली देने वालों पर. दिल्ली में तो लोग गाली ऐसे देते हैं, जैसे ज़िन्दा रहने के लिये वह भी एक आवश्यक आवश्यकता हो. और वो भी सारी गालियाँ औरतों को सम्बोधित होती हैं.

Dev ने कहा…

गलियां तो आज कल लोग ऐसे देते है जैसे ....उन्हें विरासत मिली हो ....बहुत अच व्यंग्य किया आपने

ज्योति सिंह ने कहा…

kavita ji aapki rachna padhte huye vyag bhari hansi fut padi ,jawab nahi is sach ka ,main padhte huye yahi sochi ki mahila divas ise kyo nahi dala .सड़क, घर-दफ्तर, पार्क या कहीं सफ़र में
जमती चौकड़ी, होती चर्चा, बंटती मुफ्त गाली
कोई कुछ भी बके चुप खिसक लेना भैय्या
है अपनी जनता पर है बहुत भोली-भाली. bahut khoob

शरद कोकास ने कहा…

व्यवस्था के विरोध का यह तरीका भी बढ़िया है ।

प्रकाश पाखी ने कहा…

अच्छा व्यंग्य अच्छी कविता और सबसे बढ़कर आपका उठाया मुद्दा कि सारी गालियाँ औरतों से सम्बन्धित क्यों होती है...पुरुष प्रधान समाज की एक और बुराई!ठहर कर सोचने पर मजबूर हुआ हूँ..

संजय भास्‍कर ने कहा…

....बहुत खूब, प्रसंशनीय रचना!!!

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

halke-fulke dhang se bhaari-bharkam baaten kah daali hain aapne aaj.....aur inka ham khyaal bhi rakhenge sach....!!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सच कहा .. मुँह बाद में खुलता है गालियाँ पहले निकलती हैं आज कल ... बहुत बेहतरीन लिखा है ..

Arvind Mishra ने कहा…

स्वाधीनता का यह जश्न है या पतन ?
सुन्दर

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

सड़क, घर-दफ्तर, पार्क या कहीं सफ़र में
जमती चौकड़ी, होती चर्चा, बंटती मुफ्त गाली
कोई कुछ भी बके चुप खिसक लेना भैय्या
है अपनी जनता पर है बहुत भोली-भाली
बहुत सटीक और यथार्थपरक लगी आपकी यह रचना। हार्दिक शुभकामनायें। पूनम

बेनामी ने कहा…

बहुत सही और सोचनीय मुद्दा

Urmi ने कहा…

वाह वाह बहुत सुन्दर पंक्तियाँ! आपने उम्दा रचना लिखा है! बधाई!

निर्मला कपिला ने कहा…

आज जिस तरह से नारी संबोधनकारी गलियों की बौछार सरेआम होते दिखती है,
कविता परसों मैने इन्ही पँक्तियों पर एक कविता लिखी थी सही कहा है तुम ने। नारी की दशा पर मगर पुरुष के लिये कोई कुछ नही कहता इनका हाल पर अच्छा कटाक्ष लिखा है। धन्यवाद शुभकामनायें

रश्मि प्रभा... ने कहा…

puri tarah se pardafash........bahut badhiya likha hai

पी.एस .भाकुनी ने कहा…

".....और है जुबाँ की शान हमारी गाली
आजाद देश के आजाद पंछी है हम
हर बात हमारी है निराली!........."फिर शिकायत क्यों ?

रचना दीक्षित ने कहा…

बहुत गंभीर बात कह दी हंसी हंसी में, एक बहुत अच्छा कटाक्ष .बधाई स्वीकारें

sanjay vyas ने कहा…

हलके फुल्के अंदाज़ में करारा व्यंग.

Apanatva ने कहा…

accha kataksh.......vazandaar rachana.......

Happy holi .....

Apanatva ने कहा…

kavita shobhanajee 'abhivykti 'unaka teen saptah se koi post nahee itana to gap kabhee maine dekha nahee....holi bas aise hee nikalee kaise anjane rishte man bana leta hai..............sambhavtah vo vyast hai.........tumhe koi khabar ho to batana please..........
Happy holi.