हम भजते तुमको भोलेनाथ। New शिव भजन। - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

हम भजते तुमको भोलेनाथ। New शिव भजन।


हम भजते तुमको भोलेनाथ
रखना माथे सदा अपना हाथ
तुम निराकार विकराल महाकाल
बन के रहना सदा मेरा ढाल

तुम करोड़ों कामदेवों की ज्योति
दयालु कृपालु सकल गुणधाम
सिर तुम्हारे विराजमान गंगा
ललाट पर द्वितीया का चंद्रमा

गले में पहने सर्पमाला साथ
हम भजते तुमको भोलेनाथ
रखना माथे सदा अपना हाथ

सुंदर भृकुटी विशाल नेत्र भाते
कानों में कुंडल शोभा पाते
प्रसन्न मुख, नीलकंठ दयालु
सिंह चर्म वस्त्र धारण किए

मुण्डमाल पहने सबके नाथ
हम भजते तुमको भोलेनाथ
रखना माथे सदा अपना हाथ

कोटि सूर्य सम प्रकाशमान
अजन्मे परमेश्वर प्रचंड अखंड
तुम हो प्रलय करने वाले
सबको आनंद भी देने वाले

सदा त्रिशूल रखते हो हाथ
हम भजते तुमको भोलेनाथ
रखना माथे सदा अपना हाथ

तुम मोह को हरने वाले
मन को मथ डालने वाले
सबके दुःख दर्द हरने वाले
पार्वती जी के दिल में रहने वाले

वो मेरे कैलाशपति भोलेनाथ
हम भजते तुमको भोलेनाथ
रखना माथे सदा अपना हाथ

.... कविता रावत