मकर संक्रांति : सूर्य स्तुति और पुण्य पर्व का गीत - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, geet, bhajan, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

सोमवार, 12 जनवरी 2026

मकर संक्रांति : सूर्य स्तुति और पुण्य पर्व का गीत


आयो रे संक्रांति पर्व, खुशियाँ अपार लायो,
किरणों का रथ चढ़के, भानु घर आयो।
माघी कहें, पोंगल कहें, नाम हैं हजार,
सूरज की रश्मियों से, महके संसार।

उत्तर की ओर जब, प्रभु ने मुख मोड़ा,,
अंधियारे दक्षिण का, साथ पीछे छोड़ा।
देवों का दिन जागा, असुरों का नाश हुआ,
भीष्म ने भी प्राण त्यागे, मोक्ष का प्रकाश हुआ।
दुर्वासा की सीख मान, कृपी ने जो ध्याया,
अश्वत्थामा सा सुत, संक्रांति ने दिलाया।

नदी किनारे स्नान करो, पितरों का तर्पण,
अपनी कमाई का, धर्म को समर्पण।
तिल-गुड़ की खुशबू, और खिचड़ी का दान,
गरीबों की सेवा ही, पूजा का विधान।
जो संचित है पुण्य, उसे आज बाँट दो,
स्वार्थ और बैर की, फाँस सब काट दो।

अथर्ववेद की ऋचा बोले, सूर्य सर्वरोगनाशक,
अल्ट्रा-वॉयलेट किरणें हैं, कष्टों की विनाशक।
विटामिन-डी की शक्ति से, हड्डियाँ बल पाती हैं,
मन का डिप्रेशन और, चिंता मिट जाती हैं।
धूप दिखाए जो सामान, घर शुद्ध हो जाए,
प्रकृति का यह वैद्य, उत्तम स्वास्थ्य दे जाए।

नई पीढ़ी को सौंपो, पुरखों के ये संस्कार,
मेलाटोनिन, सेरोटोनिन का, समझो तुम सार।
सामूहिक उल्लास हो, गूँजे फिर से गाँव,
सूर्य देव की छाया में, शीतल रहे ठाँव।
आयो रे संक्रांति पर्व, खुशियाँ अपार लायो,
किरणों का रथ चढ़के, भानु घर आयो।

... कविता रावत

कोई टिप्पणी नहीं: