यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता । Yun Hi Achanak Kahin Kuchh Nahin Ghatta। हिन्दी कविता। - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता । Yun Hi Achanak Kahin Kuchh Nahin Ghatta। हिन्दी कविता।


यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता
अन्दर ही अन्दर कुछ रहा है रिसता
किसे फुरसत कि देखे फ़ुरसत से जरा
कहाँ उथला कहाँ राज है बहुत गहरा
बेवजह गिरगिट भी नहीं रंग बदलता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता

यूँ कहने को सारा जग अपना होता
पर वक्त पर कौन है जो साथ रोता
तेरे-मेरे के घेरे से कौन बाहर निकले
साथ जीने-मरने वाले होते हैं बिरले
जो सगा है वही कितना संग चलता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता

यूँ ही कोई किसी की सुध नहीं लेता
बिन मांगे कोई किसी को कब देता
जब तक विप्र सुदामा नहीं गए मांगने
सर्वज्ञ कृष्ण भी कब गए उनके आंगने
महलों का सुख, झोपड़ी को है जलाता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता

कल तक खूब बनी पर अब है ठनी
बात बढती है तो तकरार ही है तनी
तू-तू-मैं-मैं की अगर जंग छिड गयी
तो अपने-पराए की भावना मर गयी
सागर में यूं‍ ही कब ज्वार-भाटा चढ़ता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता

जब साथ मिला तो खूब कमा लिया
लक्ष्य दृढ़ रहे तो मुकाम भी पा लिया
जो कल तक दूर थे, वे पास आने लगे
कांटे बिछाते थे कभी, फूल बरसाने लगे
बिन बादल आसमां भी कहाँ है बरसता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ भी नहीं घटता

.. .. कविता रावत

52 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

bahut sundar vichaaron kee abhivyakti

बहुत दिनों बाद आपके ब्लॉग पार आना हुआ

संजय भास्‍कर ने कहा…

गहराई से लिखी गयी एक सुंदर रचना...

kshama ने कहा…

Yahi hai zindagi ka dard...har koyi tanha hi is path pe chalta hai!

रचना दीक्षित ने कहा…

"जब साथ मिला तो खूब कमा लिया
लक्ष्य दृढ़ रहे तो मुकाम भी पा लिया
जो कल तक दूर थे, वे पास आने लगे
कांटे बिछाते थे कभी, फूल बरसाने लगे
बिन बादल आसमां भी कहाँ है बरसता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ भी नहीं घटता"

हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ,
सच तो यही है .यही है आज के जीवन का यथार्थ
दिल में गहरे बैठ गई आपकी ये प्रस्तुती

रश्मि प्रभा... ने कहा…

यूँ ही कोई किसी की सुध नहीं लेता
बिन मांगे कोई किसी को कब देता
जब तक विप्र सुदामा नहीं गए मांगने
सर्वज्ञ कृष्ण भी कब गए उनके आंगने
महलों का सुख, झोपड़ी को है जलाता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता
sachchi yun hi kuch nahin hota, bahut badhiyaa

arvind ने कहा…

बिन बादल आसमां भी कहाँ है बरसता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ भी नहीं घटता
....hridaysparshee rachna. bahut badhiya.

बेनामी ने कहा…

यथार्थ के बेहद करीब सुंदर रचना

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…

बेवजह गिरगिट भी नहीं रंग बदलता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता

बहुत सुन्दर रचना है ... और एक एक लब्ज़ सच है ...

राजकुमार सोनी ने कहा…

एक-एक शब्द तोल-मोलकर
मान गए आपको
अच्छी रचना के लिए बधाई.

Apanatva ने कहा…

aaj ko aainaa dikhatee ek utkrusht rachana......apanee yaha to kahawat bhee haiki bina roye ma bhee bacche ko doodh nahee pilatee.........aur ye bhee saty hai ki acche samay me sath dene walo kee kamee nahee.....mai do mahine nahee hoo atah comment dene me shayad aniymitata aa jae..........
shubhkamnae.......

कडुवासच ने कहा…

...behatareen rachanaa!!!

हमारीवाणी ने कहा…

हिंदी ब्लॉग लेखकों के लिए खुशखबरी -


"हमारीवाणी.कॉम" का घूँघट उठ चूका है और इसके साथ ही अस्थाई feed cluster संकलक को बंद कर दिया गया है. हमारीवाणी.कॉम पर कुछ तकनीकी कार्य अभी भी चल रहे हैं, इसलिए अभी इसके पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं है, आशा है यह भी जल्द पूरे कर लिए जाएँगे.

पिछले 10-12 दिनों से जिन लोगो की ID बनाई गई थी वह अपनी प्रोफाइल में लोगिन कर के संशोधन कर सकते हैं. कुछ प्रोफाइल के फोटो हमारीवाणी टीम ने अपलोड.......

अधिक पढने के लिए चटका (click) लगाएं




हमारीवाणी.कॉम

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बेवजह गिरगिट भी नहीं रंग बदलता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता ...

सच कहा है ... बेवजह तो कुछ भी नही होता ... पर क्या कुछ होने में इंसान का हाथ होता है ....
बहुत प्रश्न ढूँढने का प्रयास करती दिखती है ये रचना ...

वाणी गीत ने कहा…

कुछ भी बेवजह नहीं होता ...गिरगिट भी दुश्मन को देख कर ही रंग बदलती है ...

rashmi ravija ने कहा…

बिलकुल ही यथार्थवादी रचना...दिल की गहराइयों में जगह बनाती हुई

Coral ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना ! शब्द शब्द पिरोया गया है !

सम्वेदना के स्वर ने कहा…

स्वार्थ का रंग ऐसा चढा है दुनिया पर कि अगर निःस्वार्थ कुछ भी मिले तो किसी को भरोसा नहीं होता..जब इंसान ने अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति का शोषण करना शुरू का दिया तो बादलों पर स्वार्थी होने का दोष क्यों मढ़ना... अच्छी रचना.

राजेश उत्‍साही ने कहा…

बधाई।

पी.एस .भाकुनी ने कहा…

बेवजह गिरगिट भी नहीं रंग बदलता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता ....
ek such......AAAAAbhar

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

सार्थक रचना...सच है की बिना बात कुछ नहीं होता

मनोज कुमार ने कहा…

संवेदनशील कविता, कविता।
जीवन एक पाठशाला है जिसमें व्यक्ति अनुभवों से शिक्षा ग्रहण करता है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

जब साथ मिला तो खूब कमा लिया
लक्ष्य दृढ़ रहे तो मुकाम भी पा लिया
जो कल तक दूर थे, वे पास आने लगे
कांटे बिछाते थे कभी, फूल बरसाने लगे
बिन बादल आसमां भी कहाँ है बरसता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ भी नहीं घटता
--
सभी छन्द बहुत सुन्दर रचे हैं आपने!

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

सचमुच, बहुत तार्किक हैं आपके विचार। हर क्रिया के पीछे एक लम्बी प्रक्रिया होती है।
………….
संसार की सबसे सुंदर आँखें।
बड़े-बड़े ब्लॉगर छक गये इस बार।

निर्मला कपिला ने कहा…

हर पँक्ति एक सच को ब्यान कर रही है समझ नही आ रहा कि किस पँक्ति को कोट करूँ
जीवन के हर रंग की अनुभूति है इस कविता मे। बधाई इस सुन्दर रचना के लिये।

SATYA ने कहा…

सच्चाई का आइना,
आभार...

daanish ने कहा…

शब्द - शब्द
अर्थपूर्ण गहराई ....

सुन्दर और प्रभावशाली रचना .

नीरज गोस्वामी ने कहा…

बहुत सार्थक अच्छी रचना...बधाई
नीरज

अंजना ने कहा…

सुंदर रचना...

hem pandey ने कहा…

'यूँ ही अचानक कहीं कुछ भी नहीं घटता'

- यही सच है.

nilesh mathur ने कहा…

बहुत सुन्दर!

Asha Lata Saxena ने कहा…

बहुत सुन्दरता लिखती हैं आप |बधाई
आशा

शोभना चौरे ने कहा…

बरसो की साधना होती है
यु ही कोई इतनी सुन्दर कविता नहीं लिख देता |
बहुत अच्छी रचना |

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

कल तक खूब बनी पर अब है ठनी
बात बढती है तो तकरार ही है तनी
तू-तू-मैं-मैं की अगर जंग छिड गयी
तो अपने-पराए की भावना मर गयी
सागर में यूं‍ ही कब ज्वार-भाटा चढ़ता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता
nice words .

हास्यफुहार ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति।

बेनामी ने कहा…

Kavita jee, jeevan ko samajhna aur usake darshan ko samajhana do alag-alag cheejen hain. aap kee yah kavita usee darshan ko samjhaatee hai. kuchh chahiye to ichchha to vykdl karnee padegee.bahut achchha chintan.

Dr Subhash Rai ने कहा…

uper takaneeki badha se mera nam rah gaya hai.

Rohit Singh ने कहा…

दर्द को समेट कर लिखा है आपने। जीवन की क्षणभंगुरता का अहसास हो रहा है हर लाइन में। परछाई भी तभी तक साथ देती है जब तक आशा कि किरण हो। वरना अंधेरा होने पर वो भी साथ छोड़ देती है कविता जी। स्वार्थ की दुनिया में हर पग पर धोखा है. फरेब है। तो कभी कभी अनजान लोग साथ देते हैं। लगता है कि दोस्त अब आस्तिन में रहते हैं। औऱ अनजाने सड़क किनारे पत्थर की तरह जिन्हें हम समझते हैं वो अचानक नींव बनकर सहारा देने लगते हैं।

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

जब साथ मिला तो खूब कमा लिया
लक्ष्य दृढ़ रहे तो मुकाम भी पा लिया
जो कल तक दूर थे, वे पास आने लगे
कांटे बिछाते थे कभी, फूल बरसाने लगे
बिन बादल आसमां भी कहाँ है बरसता

सही कहा .....लक्ष्य दृढ होना चाहिए ......!!

ghughutibasuti ने कहा…

बहुत सुन्दर शब्दों से सजी कविता लिखी है किन्तु उससे भी सुन्दर उसमें जीवन का दर्शन है। पढ़कर मन खुश हुआ।
जन्मदिन की बधाई के लिए आभार।
घुघूती बासूती

Parul kanani ने कहा…

kavita ji..har lafz apne aap mein ek kehani si kehta hai...badhai!

Pawan Kumar ने कहा…

प्रभावी कविता.....! आभार.....!

कुमार राधारमण ने कहा…

सृष्टिचक्र। जीवन-क्रम। सहज अनुभूति। सरल अभिव्यक्ति।

शिक्षामित्र ने कहा…

कमोबेश,हम सब की गाथा।

शरद कोकास ने कहा…

तुक के मोह से हटकर देखिये कविता सुन्दर बन पड़ेगी ।

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

आदरणीया कविता रावत जी
नमस्कार !
आपके यहां आ'कर बहुत प्रसन्नता हो रही है …
सुंदर रचनाओं का ख़ज़ाना है यहां तो !
सब एक से बढ़ कर एक !
प्रस्तुत रचना यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता में भी सरस भावों का सहज संप्रेषण हो रहा है ।
अन्य कविताओं ने भी प्रभावित किया ।
बधाई !
स्वागत !

हां , छंद को और साध लें , तो सोने पर सुहागा हो जाएगा ।
शरद कोकास जी के सुझाव पर भी गौर किया जा सकता है …
शुभकामनाओं सहित …

शस्वरं पर भी आपका हार्दिक स्वागत है , अवश्य आइए…

- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं

Kamlesh ने कहा…

बेवजह गिरगिट भी नहीं रंग बदलता
यूँ ही अचानक कहीं कुछ नहीं घटता ..... कविता जी बहुत ही सुंदर लिखा है ..

बेनामी ने कहा…

Sabse pahle mai aapko Dhanyvad dunga jo aapne apne bichoro ko ek pahchan di,

App apne bicharo or samajik gatibidhiyon ka varan karke use logon ke samane prakat karo or tumahi ek din avashya safalta milegi,

Hemant

RAJ ने कहा…

यूँ ही अचानक कहीं कुछ भी नहीं घटता
हां अवश्य ही कुछ न कुछ कारण होता है ..
.बहुत सुन्दर अनुपम कृति

'एकलव्य' ने कहा…

आदरणीय ,अच्छी लेखनी ,सुन्दर रचना ! मानवीय मूल्यों को तोलती ,आभार। "एकलव्य"

Ravindra Singh Yadav ने कहा…

यथार्थ को उकेरती सुन्दर रचना।

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सुन्दर रचना।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

अनायास कुछ नहीं होता ...
सुन्दर और आपका अलग अंदाज़ कमाल का है ...