भूख सयानों को भी दीवाना बना देती है
भूख की मार तलवार की धार से भी तेज होती है
भूखा कुत्ता डंडे की मार से भी नहीं डरता है
भूखा आदमी कौन सा पाप नहीं करता है
भूखा गधा किसी भी तरह की घास खा जाता है
भूख में किवाड़ भी पापड़ सा नजर आता है
खाली पेट दुनिया की हर बात खोटी लगती है
भूख में फलियां भी बादाम जैसी लगती है
भूख सबसे मजेदार चटनी कहलाती है
भोजन मीठा नहीं भूख मीठी होती है
... कविता रावत
Kavita Rawat