कलाल की दुकान पर पानी पीओ तो शराब का गुमान होता है - KAVITA RAWAT
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

सोमवार, 27 जुलाई 2020

कलाल की दुकान पर पानी पीओ तो शराब का गुमान होता है

कलाल की दुकान पर पानी पीओ तो शराब का गुमान होता है 
फूलों के कारण माला का धागा भी पावन हो जाता है 
अच्छा पड़ोसी मूल्यवान वस्तु से कम नहीं होता है 
देने वाले का हाथ सदा लेने वाले से ऊँचा रहता है 
एक नेक काम के कई दावेदार निकल आते हैं 
कुत्तों के संगत में रहे तो पिस्सू चिपट जाते हैं  
ऊँट अपनी कूबड़ को कभी नहीं देखता है 
पराई थाली में घी ज्यादा दिखाई देता है 
जो ऊँट बार-बार मक्का यात्रा करे उसकी टाँग टूट जाती है 
दुश्मन के ख़ेमे में फूट पड़े तो उसकी हार निश्चित होती है 
... कविता रावत