जल जीवन मिशन आज और कल, पहुंचे हर घर नल से जल - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

जल जीवन मिशन आज और कल, पहुंचे हर घर नल से जल


जल जीवन मिशन आज और कल
उद्देश्य इसका सुरक्षित नियमित पेयजल
हर गांव पहुंचे हर घर नल से जल
हर घर नल से जल

हर गांव घर कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन देना है
घर घर स्थायी जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है
नए जल स्रोत विकास के साथ ही
मौजूद स्रोत संवर्धन भी करना है
जल जीवन मिशन आज और कल
उद्देश्य इसका सुरक्षित नियमित पेयजल
हर गांव पहुंचे हर घर नल से जल
हर घर नल से जल

सबको वर्षा जल संचयन करना है
अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना है
जल पुनर्भरण उपाय अपनाकर
जल संरक्षण को बढ़ावा देना है
जल जीवन मिशन आज और कल
उद्देश्य इसका सुरक्षित नियमित पेयजल
हर गांव पहुंचे हर घर नल से जल
हर घर नल से जल

जल परीक्षण किट उपयोग कर
हर घर पहुंचे गुणवत्तापूर्ण जल
हर घर उपलब्ध कराए पानी की
नियमित जांच निगरानी करें महिला दल
जल जीवन मिशन आज और कल
उद्देश्य इसका सुरक्षित नियमित पेयजल
हर गांव पहुंचे हर घर नल से जल
हर घर नल से जल

मिशन नहीं ये तो एक जन आंदोलन है
इसमें ग्राम पंचायत महिला जलापूर्ति प्रबंधन है
आवश्यक जलापूर्ति सुनिश्चित करना है
जल शोधन संयंत्र आदि विकास करना है
जल जीवन मिशन आज और कल
उद्देश्य इसका सुरक्षित नियमित पेयजल
हर गांव पहुंचे हर घर नल से जल
हर घर नल से जल

गांव स्कूल आंगनवाड़ी ग्राम पंचायत भवन
स्वास्थ्य कल्याण सामुदायिक केंद्र जल पहुंचाना है
जलक्षेत्र निर्माण प्लंबिंग बिजली 
जल गुणवत्ता प्रबंधन करना है
जल उपचार मानव संसाधन प्रशिक्षित 
विकसित करना है
जल जीवन मिशन आज और कल
उद्देश्य इसका सुरक्षित नियमित पेयजल
हर गांव पहुंचे हर घर नल से जल
हर घर नल से जल
... Kavita Rawat