नहीं कोई 'रिसते घाव' को सहलाता है - Kavita Rawat Blog, Kahani, Kavita, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपनी कविता, कहानी, गीत, गजल, लेख, यात्रा संस्मरण और संस्मरण द्वारा अपने विचारों व भावनाओं को अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का हार्दिक स्वागत है।

शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

नहीं कोई 'रिसते घाव' को सहलाता है


जब मन उदास हो, राह काँटों भरी दिखाती हो, आस-पास हौंसलापस्त करते लोगों की निगाहों घूरती हों, जो सीधे दिल पर नस्तर सी चुभ रही हों ऐसी परिस्थिति में दुःख किससे बांटें कहाँ सूझता है?
हताशा, निराशा के क्षणों में उपजी मेरी यह कृति देखआज भी मैं सोचती हूँ कि ईश्वर किसी भी प्राणी को दुःख न दें, और अगर दें भी तो उसे किसी का भी दया पात्र बनाने से वंचित रखें, उसे इतनी शक्ति अवश्य दें कि वह अपना स्वाभिमान हर परिस्थिति में बचाए रखने में सक्षम बना रहे ...........

पथरीली, संकरी राह में भटक रही ये जिंदगी
ओझल मंजिल लगता कदम-कदम पर फेरा है
जब- जब भी दिखा उगता सूरज ख़ुशी का
तब-तब मुझको गहन तम ने आकर घेरा है

हरतरफ वीरान पहाड़ियों से घिरी हूँ मैं
इर्द-गिर्द कंटीली झाड़ियाँ उगने लगी है
बचा पास मेरे एक धुंधला सा दर्पण
वह भी अब छोर- छोर से चटकने लगी है

चलती हैं मन में कभी तूफानी हवाएं
कभी इर्द-गिर्द काली घटायें घिरती हैं
कसते देख व्यंग्य मुस्कान किसी की
सीने में शूल सी चुभने लगती हैं

दीन-हीन दया पात्र हूँ नहीं मैं
फिर भी देख मुझ पर कोई दया जताता है
आहिस्ते से छिड़कते नमक छुपे घाव पर
नहीं कोई 'रिसते घाव' को सहलाता है.

Copyright@Kavita Rawat

23 टिप्‍पणियां:

निर्मला कपिला ने कहा…

कविता क्या बात हैआज मेरी बेटी उदास सी लग रही है। अरे तुम तो बहादुर लडकी हो जब खुद सक्षम हो तो किसी कन्धे की तलाश क्यों? आज कल लोग सिर्फ तमाशा देखते हैं कोई किसी का सहारा नहीं बनता। तुम्हारे सुख मे सब साथ देंगे मगर दुख मे कोई नहीं फिर ऐसे मे अपने हौसले को ही कायम रखना होता है औरत के लिये तो कदम कदम पर ताने उलाहमे ही हैं बस खुद अगर सही राह पर हैं तो किसी की परवाह नहीं करनी चाहिये। बस अपने लक्षय पर निगाह रखो । भौँकने वाले अपने आप ही रास्ता बदल लेंगे। यूँ अगर रचना की बात करें तो बहुत सुन्दर बन पडी है। अपने वज़ूद के लिये लडती एक औरत का अन्तर्दुअन्द साफ झ्लकता है। बहुत बहुत आशीर्वाद। तुम बेटियों का साहस ही तो मेरा साहस है। चलो मिल कर चलते हैं अपने वज़ूद की तलाश मे। बहुत बहुत आशीर्वाद।

रश्मि प्रभा... ने कहा…

एक बार मैंने कहा था....अँधेरे में मंजिल की तरफ जो बढ़ते हैं वे ठोकर खाते हैं, और रौशनी से लोग नसीहतें देते हैं,
बड़ा आसान होता है...........पर ये ठोकरें,ये अँधेरे तोड़ते नहीं, दृढ बनाते हैं !
सही कहा-
दीन-हीन दया पात्र हूँ नहीं मैं
फिर भी देख मुझ पर कोई दया जताता है
आहिस्ते से छिड़कते नमक छुपे घाव पर
उस नमक को मरहम बनाना ये अँधेरे सिखला जाते हैं,
.............
है ना

Apanatva ने कहा…

Nirmala Kapila jee ne aaj to lagata hai mere saare bhavo ,shavdo par poora adhikar hee kar liya .kavita bahut achee hai isame koi shak nahee par har kathin samay me anubhav kiya hoga ki sahane kee shakti apane aap ikaththee ho jatee hai .bahut saaree shubh kamnae
hamaree aapke saath hai .

mark rai ने कहा…

chalti hai man me kabhi tufaani hawayen........
wah maza aa gaya in panctiyon me kaphi gahraai hai........

मनोज कुमार ने कहा…

इस कविता में प्रत्यक्ष अनुभव की बात की गई है, इसलिए सारे शब्द अर्थवान हो उठे हैं। कविता इतनी मार्मिक है कि सीधे दिल तक उतर आती है । सबल नारी के दर्द को बड़ी कुशलता से उतारा गया है।

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

सुंदर कविता.... साधुवाद...

Urmi ने कहा…

इतनी खूबसूरती से आपने हर एक शब्द को बखूबी प्रस्तुत किया है की रचना अत्यन्त उत्तम बन गया है! दिल को छू गई आपकी ये शानदार रचना! इस उम्दा और बेहतरीन रचना के लिए बधाई!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

दीन-हीन दया पात्र हूँ नहीं मैं
फिर भी देख मुझ पर कोई दया जताता है
आहिस्ते से छिड़कते नमक छुपे घाव पर
नहीं कोई 'रिसते घाव' को सहलाता है....

SACH MEIN ... AISE MEIN BAHUT TAKLEEF HOTI HAI ... PAR BEBAS HOTA HAI INSAAN US VAQT ... ACHEE RACHNA HAI ...

शरद कोकास ने कहा…

एक बार मैने एक गीत लिखा था उम्र तो 14 साल थी और गीत वार्धक्य पर .." प्रकाश से अन्धकार को बढी जा रही है ये ज़िन्दगी " भोपाल आकाशवाणी से इसे सोहागपुर के मेरे मित्र सोमेश सिटोके ने गाया । डैडी ने सुना तो पत्र भेजा डाँटते हुए .." अभी उम्र कया है तुम्हारी जो इस तरह की निराशावादी कविताएँ लिख रहे हो ? और उसके बाद फिर कभी मैने ऐसी कविता नहीं लिखी । डैडी जीवित होते तो वे आपको भी डाँटते ।

रानी पात्रिक ने कहा…

डैडी जीवित होते तो डांटते से डैडी की छवि न खराब करें। :-)
माँ और पिता दोनों ही डांटते हैं एक उम्र में ताकि बच्चा आशावादी हो और दृढ़ता से जीवन में आगे बढ़े पर बड़े हो जाने पर कभी-कभी अपने आस पास की चीज़े भी निराशा से भर देती हैं जिसका कोई हल व्यक्तिगत रूप से हमारे पास नहीं होता और वह निराशा कविता का रूप ले लेती है।
कविता जी, कविता मन को छूने वाला है और जो मन को छू ले वही कविता है।

राकेश कौशिक ने कहा…

वास्तविक जीवन की वेदनाओं और संवेदनाओं को समेटे एक अच्छी रचना.

प्रदीप कांत ने कहा…

दीन-हीन दया पात्र हूँ नहीं मैं
फिर भी देख मुझ पर कोई दया जताता है
आहिस्ते से छिड़कते नमक छुपे घाव पर
नहीं कोई 'रिसते घाव' को सहलाता है.

Baat sahi hai kintu sharadji sahi kaha rahe hain itana nirshavad kyon?

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

न-हीन दया पात्र हूँ नहीं मैं
फिर भी देख मुझ पर कोई दया जताता है
आहिस्ते से छिड़कते नमक छुपे घाव पर
नहीं कोई 'रिसते घाव' को सहलाता है.

कवी भले ही निराशावादी कवितायेँ लिख ले पर वह वास्तव में निराशावादी नहीं होता . निराशावादी व्यक्ति तो कवितायेँ लिख ही नहीं सकता ....ये दर्द ही सफलता की सीढ़ी हैं ....बहुत सुंदर तरीके से आपने अपने भाव पिरोये....बधाई ....!!

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

रिसते घाव का दर्द है
समय आने पर ही ठीक होगा
किसी ने लिखा है-
"धैर्य हो तो रहो थिर
निकालेगा धुन
समय कोई.."

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

निराशा के क्षणों को भी इतनी खूबसूरती के साथ शब्दों में पिरोना ही तो सच्ची रचनाधर्मिता है। अच्छी लगी आपकी ये रचना।
पूनम

anilpandey ने कहा…

pahali bar aapke blog pr aane ka saubhagya prapt hua . bahut hi achchha lga .

شہروز ने कहा…

शुभ अभिवादन! दिनों बाद अंतरजाल पर! न जाने क्या लिख डाला आप ने! सुभान अल्लाह! खूब लेखन है आपका अंदाज़ भी निराल.खूब लिखिए. खूब पढ़िए!

Rajeysha ने कहा…

निकालेगा धुन
समय कोई.."

हां पूरा गीत सुनने के बाद ही तो पता चलता है कि‍ धुन क्‍या है ?

ज्योति सिंह ने कहा…

दीन-हीन दया पात्र हूँ नहीं मैं
फिर भी देख मुझ पर कोई दया जताता है
आहिस्ते से छिड़कते नमक छुपे घाव पर
नहीं कोई 'रिसते घाव' को सहलाता है....
bahut shaandar rachna ,bahut lagan ke saath me padhti rahi

ज्योति सिंह ने कहा…

पथरीली, संकरी राह में भटक रही ये जिंदगी
ओझल मंजिल लगता कदम-कदम पर फेरा है
जब- जब भी दिखा उगता सूरज ख़ुशी का
तब-तब मुझको गहन तम ने आकर घेरा है
bahut shaandaar rachna ,man ko bha gayi

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत ही भावपूर्ण निशब्द कर देने वाली रचना . गहरे भाव.

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

बहुत सुंदर रचना !

कौशल लाल ने कहा…

सुंदर कविता....