निष्ठुर सर्द हवा - Kavita Rawat Blog, Kahani, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

शनिवार, 11 जनवरी 2020

निष्ठुर सर्द हवा

जाड़ों की गुनगुनी धुप में
छत की मुंडेर पर
दिन-रात चुभती
निष्ठुर सर्द हवाओं से
होकर बेखबर
सूरज की रश्मि सी
बिखेर रही हो तुम
कच्ची, सौंधी, लुभावनी
प्यार भरी मुस्कान!
क्या पता है तुझे?
यह कीमती जेवर है तेरा 
इसे यूँ ही मत खो देना
जरा सम्भालकर कर रखना
बहुत आयेंगे करीब तेरे
अपना बन, अपना जताने
जो इस कीमती गहने को
चुराने को उद्यत मिलेंगे
लेकिन इतना याद रखना
कभी मत बिखेरना
अपने प्यार के मोती
अनजानी, बेखबर वीरान राह में
वर्ना छीन लेगा तुझसे
कोई अपना दुस्साहसी बन
खिलखिलाता जीवन
और तुम धूल धूसरित सी
बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
छत के किसी कोने में!
           ....कविता रावत


85 टिप्‍पणियां:

  1. हँसते खिलखिलाते जीवन से बढ़कर कोई गहना नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  2. हितचिन्तक अभिव्यक्ति!!!

    एक सीख सी प्रस्तुत करती अवधारणा।

    मधुर!!

    जवाब देंहटाएं
  3. जाड़ों की गुनगुनी धुप में
    छत की मुंडेर पर
    दिन-रात चुभती
    निष्ठुर सर्द हवाओं से
    होकर बेखबर
    ...
    aur
    कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन

    खिलखिलाता जीवन
    और तुम धूल धूसरित सी
    बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
    छत के किसी कोने में!

    ..asamajik tatyon se khabardaar karti sundar seekh deti Gulabi kavita..... nayee pedhi ke bhatkav se bachane ka saarthak chhupa prayas jhalakata hai aapki es nutan kavita main...... naya saal kee shandaar surwat....bahut badhi

    जवाब देंहटाएं
  4. pyar hota hai kiya jata nahi hai, aur jo hota hai wah hamesha saty hota hai,

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही खूबसूरत शब्‍दों का संगम ...बधाई इस बेहतरीन अभिव्‍यक्ति के लिये ।

    जवाब देंहटाएं
  6. bahut sunder sabd
    or sunder rachna
    nav varsh ki hardik badhayi

    mere blog par
    "mai aa gyi hu lautkar"

    जवाब देंहटाएं
  7. जाड़ों की गुनगुनी धुप में
    छत की मुंडेर पर
    दिन-रात चुभती
    निष्ठुर सर्द हवाओं से
    होकर बेखबर
    सूरज की रश्मि सी
    बिखेर रही हो तुम
    कच्ची, सौंधी, लुभावनी
    प्यार भरी मुस्कान!
    क्या पता है तुझे?

    aise muskan me kaun na wara jaye...:)
    aise khubshurat soch ko salam!!

    जवाब देंहटाएं
  8. बेनामी14:18

    कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन

    खिलखिलाता जीवन
    और तुम धूल धूसरित सी
    बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
    छत के किसी कोने में!
    ....
    अनूठा अंदाज
    गुलाब के खिले फूल के माध्यम से आपने बहुत ही सधे शब्दों में एक नवयौवना के अल्हड प्यार में संजीदा बने रहने और प्यार में भ्रमित होकर उसकी परिणति को कुशल पारखी तरह समझा दिया है ........
    एक बार पढ़कर तो समझा नहीं किन्तु जब समझने की कोशिश की तो मुझे यही लगा .....
    काबिलेतारीफ है नए साल का नया तोफा! यूँ ही नए नए अंदाज में लिखते रहें आप नए साल में ...

    जवाब देंहटाएं
  9. जाड़ों की गुनगुनी धुप में
    छत की मुंडेर पर
    दिन-रात चुभती
    निष्ठुर सर्द हवाओं से
    होकर बेखबर
    सूरज की रश्मि सी
    बिखेर रही हो तुम
    कच्ची, सौंधी, लुभावनी
    प्यार भरी मुस्कान!
    ...bahut khoobsurat baangi
    Laajawab rachna.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर, चमकती धुप की तरह खिली आप की यह रचना. धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  11. कच्ची, सौंधी, लुभावनी
    प्यार भरी मुस्कान!
    क्या पता है तुझे?
    यह कीमती जेवर है तेरा
    इसे यूँ ही मत खो देना
    जरा सम्भालकर कर रखना
    बहुत आयेंगे करीब तेरे
    अपना बन, अपना जताने
    जो इस कीमती गहने को
    चुराने को उद्यत मिलेंगे
    .....बहुत सुंदर खूबसूरत रचना ... इस बेहतरीन अभिव्‍यक्ति के लिये बधाई

    जवाब देंहटाएं
  12. Bahut hi sundar shabdon...aur bhaav se saji kavita

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ है, बेहतरीन अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  14. पुष्प सौन्दर्य की उत्कृष्ट भावाभिव्यक्ति. साथ ही पुष्प को इस निर्मम जगत में अपनी अनमोल सुन्दरता को व्यर्थ न लुटा देने के लिए सचेत करना ........... इस बर्फीले मौसम में ऐसी ही एक अच्छी कविता की आकांक्षा थी कविता जी से. ... इस सुन्दर रचना के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  15. काश! आपकी इस कविता की होर्डिंग बनवाकर हर महानगर की सड़कों पर लगवा दिया जाता, ताकि जिनके लिये यह संदेश है, वो शिक्षा ले सकें इस कविता से!!

    जवाब देंहटाएं
  16. सुन्दर अभिव्यक्ति। आभार

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुंदर कविता कविता जी, मुझे बधाई देने के लिए धन्यवाद, तहे दिल से आभारी हूँ

    जवाब देंहटाएं
  18. कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन....

    बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ है.....कविता जी!!!

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  20. कविता जी बहुत ही सुंदर एहसास के साथ एक प्यारी सी कविता...... संदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  21. यह कीमती जेवर है तेरा
    इसे यूँ ही मत खो देना
    जरा सम्भालकर कर रखना
    बहुत आयेंगे करीब तेरे
    अपना बन, अपना जताने
    जो इस कीमती गहने को
    चुराने को उद्यत मिलेंगे
    ............
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन
    खिलखिलाता जीवन
    और तुम धूल धूसरित सी
    बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
    छत के किसी कोने में!

    कविता जी!
    आपकी नई पोस्ट का मुझे न जाने क्यों इंतज़ार सा रहता है ... मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे परिचित तो नहीं फिर भी आपके ब्लॉग से कुछ ज्यादा ही दोस्ती हो गयी है मुझे!!!

    बेखबर मुस्कुराते खिलखिलते गुलाब के माध्यम से लगता है आपने आज के नवयौवना को प्यार में सतर्कता बरतने के लिए आगाह सा किया है.. प्यार जताने वाले अपने बनाने वालों में कौन कब धोखा दे जाय, कोई कुछ नहीं कह सकता और यह आज इस तरह के उथले प्यार में बर्बाद होते युवा-युवती प्यार की गहराई कहाँ जानते हैं, आपकी यह रचना गहरी अनुभूति से भरी गंभीर सीख देती मालूम होती है|
    इस कविता को पढ़कर मुझे १० वर्ष पहले कॉलेज के ऐनुवल फंग्शन में एक प्रोफ़ेसर द्वारा कही गयी शायरी याद आ गयी, जिसे उस समय ठीक से समझे तो नहीं थे लेकिन मुझे बहुत अच्छी लगी थी तभी शायद मुझे आज तक याद है.....
    कितने नादाँ हैं आज के जवां
    प्यार किया चीज जानते नहीं
    ये जेवर है लड़की का सबसे हंसी
    ये तजुर्बा है मेरा मानते ही नहीं!!!!

    जवाब देंहटाएं
  22. जाड़ों की गुनगुनी धुप में
    छत की मुंडेर पर
    दिन-रात चुभती
    निष्ठुर सर्द हवाओं से
    होकर बेखबर
    सूरज की रश्मि सी
    बिखेर रही हो तुम
    कच्ची, सौंधी, लुभावनी
    प्यार भरी मुस्कान!
    ......गुलाब के फूल से सुन्दर मोहक लुभावनी कविता!
    ....प्यार के पहले कदम न डगमगाए ऐसी सीख सी देती रचना... शुक्रिया कविता जी!

    जवाब देंहटाएं
  23. आदरणीय कविता जी!
    नमस्कार !
    सुंदर एहसास के साथ एक प्यारी सी कविता..
    ..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती

    जवाब देंहटाएं
  24. आपने ब्लॉग पर आकार जो प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं

    जवाब देंहटाएं
  25. लेकिन इतना याद रखना
    कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    कविता आज कल तो अपने पराये मे फर्क ही नही रहा। अपने ही बर्बाद कर देते हैं। अच्छा सन्देश देती, समाज का आईना दिखाती रचना। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  26. बेनामी19:16

    आपके ब्लॉग पर पढ़ी रचनाओं मैं सर्वश्रेष्ठ - हर द्रष्टिकोण से सम्पूर्ण और प्रभावी रचना - हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  27. बेहतरीन अभिव्‍यक्ति--बधाई

    जवाब देंहटाएं
  28. जाड़ों की गुनगुनी धुप में
    छत की मुंडेर पर
    दिन-रात चुभती
    निष्ठुर सर्द हवाओं से
    होकर बेखबर
    सूरज की रश्मि सी
    बिखेर रही हो तुम
    कच्ची, सौंधी, लुभावनी
    प्यार भरी मुस्कान!


    वाह! कविता जी! सीखें कोई आपसे ब्लॉगरी गुर! कायल हुए हम आपका ब्लॉग पढ़कर.... एक से बढ़कर एक कविता आपके नाम के अनुरूप ! नए साल का यह तोहफा मन को बहुत भा गया है ! आपको नया साल मुबारका!! !!!

    जवाब देंहटाएं
  29. कविता जी,
    आपके ब्लॉग पर पहली बार आया हूँ, अच्छा लगा ब्लॉग।
    मेरे ब्लॉग/रचना पर आपकी प्रति​​क्रिया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आशा है इसी तरह ब्लॉग पर आना होता रहेगा।
    प्रमोद ताम्बट
    भोपाल
    http://vyangya.blog.co.in/
    http://www.vyangyalok.blogspot.com/
    http://www.facebook.com/profile.php?id=1102162444

    जवाब देंहटाएं
  30. sach kaha aapne ''muskurahat'kisi keemti gahne se kam nahi.bahut sundar kavita .mere blog 'vikhyat' par aapka hardik swagat hai.

    जवाब देंहटाएं
  31. कविता, आपकी कविता पहले पद में ही पूरी हो जाती है। बाद का हिस्‍सा तो कविता को कमजोर कर देता है। बल्कि मुझे लगता है वह एक अलग ही कविता बन जाती है।

    जवाब देंहटाएं
  32. कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    bahut achchi nasihat deti hui kavita.

    जवाब देंहटाएं
  33. .
    .
    .
    सुंदर रचना...
    पर कविता जी, चेताना तो ठीक है पर मुझे डर है कि कहीं कुछ मासूम दिल डर न जायें...और वंचित रह जायें... प्यार के अहसास से...


    ...

    जवाब देंहटाएं
  34. कविता जी, मन को छू गयी आपकी भावनाएं।

    हार्दिक बधाई।

    ---------
    पति को वश में करने का उपाय।

    जवाब देंहटाएं
  35. jb hath thiturte hain
    tb mn ke alaavon me
    dil bhi to jlte hain

    riste n jm jayen
    dil ko kuchh jlne do
    ve grmaht payen

    srd ritu ka sundr chitrn
    hardik bdhai

    जवाब देंहटाएं
  36. और तुम धूल धूसरित सी
    बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
    छत के किसी कोने में!....

    वाह क्या बात कहीं है कविता जी .... बहुत खूब
    आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ..

    जवाब देंहटाएं
  37. Nice post .
    आदाब ! आपके लिए नया साल अच्छा गुज़रे ऐसी हम कामना करते हैं। आप ने अच्छी पोस्ट बनाई है , सराहना पड़ेगा ,
    सचमुच !
    आपकी जिज्ञासाओं को शांत करेगी


    प्यारी मां

    बड़ी दर्द भरी है ये दास्तान !!
    यह सच है कि आज इंसान दुखी परेशान और आतंकित है लेकिन उसे दुख देने वाला भी कोई और नहीं है बल्कि खुद इंसान ही है ।
    आज इंसान दूसरों के हिस्से की खुशियां भी महज अपने लिए समेट लेना चाहता है । यही छीना झपटी सारे फ़साद की जड़ है ।
    एक दूसरे के हक को पहचानौ और उन्हें अदा करो अमन चैन रहेगा । जो अदा न करे उसे व्यवस्था दंड दे ।
    लेकिन जब व्यवस्था संभालने वाले ज़ालिमों को दंड न देकर ख़ुद पक्षपात करें तो अमन चैन ग़ारत हो जाता है । आज के राजनेता ऐसे ही हैं । देश को आज तक किसी आतंकवादी से इतना नुक़्सान नहीं पहुंचा जितना कि इन नेताओं से पहुंच रहा है । ये नेता देश की जनता का विश्वास देश की व्यवस्था से उठा रहे हैं ।
    बचेंगे ये ख़ुद भी नहीं ।

    आप ने जो बात कही है उसे अगर ढंग से जान लिया जाए तो भारत के विभिन्न समुदायों का विरोधाभास भी मिट सकता है और अब तो अलग अलग दर्जनों चीजों की पूजा करने वाले भी कहने लगे हैं कि सब चीजों का मालिक एक है ।
    अब मैं चाहता हूं कि सही ग़लत के Standard scale को भी मान लिया जाना चाहिए ।

    ये लिंक्स अलग से वास्ते दर्शन-पठन आपके नेत्राभिलाषी हैं।
    http://lucknowbloggersassociation.blogspot.com/2010/12/virtual-communalism.html

    मेरे दिल के हर दरवाज़े से आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  38. कोमल प्यार कि सुरक्षा अति आवश्यक . साथ ही सुंदर मनोरम मानवीयकरण

    जवाब देंहटाएं
  39. गोरी ने आपकी बात मान लिया तो हाय ! कितने कुआरों का दिल टूट जायेगा !
    ..सच्ची लगती अच्छी कविता।

    जवाब देंहटाएं
  40. kavita ji
    kitni hi sahjta se kitni gambhir seekh deti hai aapki prastuti.sach ka aaina dikha diya aapne apni kaviya ke madhym se.
    behtren abhivykti-----
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  41. मुस्कान के लुटेरे सक्रिय हैं
    सुन्दर सचेत करती रचना

    जवाब देंहटाएं
  42. कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन
    खिलखिलाता जीवन
    और तुम धूल धूसरित सी
    बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
    छत के किसी कोने में!

    कविता जी! अन्योक्ति भाव मुखर उठा है आपकी कविता में ... बहुत सुन्दर अभिनव प्रयोग देखने को मिल रहा है ....बहुत अच्छी तरह खबरदार किया है आपने ... बहुत पसंद आयी कविता .......बधाई

    जवाब देंहटाएं
  43. गुणी को अपना होश कब रहता है। लुटाना उसका स्वभाव और लुटना उसकी नियती!

    जवाब देंहटाएं
  44. आपकी कविता का भाव प्रशंसनीय है। मन को आदोलित करती आपकी पोस्ट अच्छी लगी।मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  45. मकर संक्राति ,तिल संक्रांत ,ओणम,घुगुतिया , बिहू ,लोहड़ी ,पोंगल एवं पतंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं........

    जवाब देंहटाएं
  46. बहुत आयेंगे करीब तेरे
    अपना बन, अपना जताने
    जो इस कीमती गहने को
    चुराने को उद्यत मिलेंगे
    लेकिन इतना याद रखना
    कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    बहुत पसंद आयी कविता .....बहुत अच्छी तरह खबरदार किया है आपने ...
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  47. आपका ब्लॉग देख कर प्रसन्नता हुई। कविता बहुत सुन्दर और भावपूर्ण है। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  48. जीवन के सत्‍य को बडी खूबसूरती से उकेरा है आपने। बधाई।

    ---------
    बोलने वाले पत्‍थर।
    सांपों को दुध पिलाना पुण्‍य का काम है?

    जवाब देंहटाएं
  49. जय श्री कृष्ण...आप बहुत अच्छा लिखतें हैं...वाकई.... आशा हैं आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा....!!

    जवाब देंहटाएं
  50. सुंदर सीख देती कविता -
    शुभकामनाएं -

    जवाब देंहटाएं
  51. अच्छी पोस्ट है.. सुन्दर कविता .. आज चर्चामंच पर आपकी पोस्ट है...आपका धन्यवाद ...मकर संक्रांति पर हार्दिक बधाई

    http://charchamanch.uchcharan.com/2011/01/blog-post_14.html

    जवाब देंहटाएं
  52. बहुत सुन्दर रचना . लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  53. लेकिन इतना याद रखना
    कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन

    प्यार पर अपना बस कहाँ होता है, चाहे उसमें बाद में चोट खानी पड़े. बहुत ही भावपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति..लोहड़ी और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें

    जवाब देंहटाएं
  54. जी जरूर... आपकी बातें याद रहेंगीं...
    बहुत प्यारी-सी गुनगुनी-सी रचना...
    मकर संक्रांति, लोहरी एवं पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  55. गूढ़ सन्देश देती एक सुन्दर कविता !

    जवाब देंहटाएं
  56. *****************************************************************
    उतरायाण: मकर सक्रांति, लोहड़ी, और पोंगल पर बधाई, धान्य समृद्धि की शुभकामनाएँ॥
    *****************************************************************

    जवाब देंहटाएं
  57. कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन
    खिलखिलाता जीवन
    ...
    बहुत ही अच्छा सन्देश छुपा है आपकी कविता में ....... आपकी हिदायत जरुर याद रखूँगा जी!
    उतरायाण: मकर सक्रांति, लोहड़ी, और पोंगल पर बधाई, धान्य समृद्धि की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  58. कविता का भाव पक्ष बहुत सशक्त है ..कविता में गूढ़ दर्शन को समाहित किया गया है ..बहुत बहुत शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  59. सुंदर सीख देती कविता -
    शुभकामनाएं -

    जवाब देंहटाएं
  60. वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन
    खिलखिलाता जीवन
    और तुम धूल धूसरित सी
    बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
    छत के किसी कोने में!
    क्या कहूं कविता जी? सब लोग, सबकुछ कह चुके. बहुत सुन्दर और सार्थक कविता है.

    जवाब देंहटाएं
  61. कविता जी साहित्य के पुजारियों ने मेरे लिखने के लिए कुछ बाकी छोड़ा ही नहीं है| आपको बहुत बहुत बधाई इतनैई सशक्त प्रस्तुति के लिए|

    जवाब देंहटाएं
  62. जाड़ों की गुनगुनी धुप में
    छत की मुंडेर पर
    दिन-रात चुभती
    निष्ठुर सर्द हवाओं से
    होकर बेखबर
    सूरज की रश्मि सी
    बिखेर रही हो तुम
    कच्ची, सौंधी, लुभावनी
    प्यार भरी मुस्कान!
    सब कुछ तो कह दिया सबने अब मैं क्या कहूँ लाजवाब, बेमिसाल,सराहनीय और क्या कहूँ

    जवाब देंहटाएं
  63. जाड़ों की गुनगुनी धुप में
    छत की मुंडेर पर
    दिन-रात चुभती
    निष्ठुर सर्द हवाओं से
    होकर बेखबर
    सूरज की रश्मि सी
    बिखेर रही हो तुम
    कच्ची, सौंधी, लुभावनी
    प्यार भरी मुस्कान!
    .....गूढ़ सन्देश देती एक बेमिसाल सराहनीय कविता !

    जवाब देंहटाएं
  64. कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन
    खिलखिलाता जीवन
    और तुम धूल धूसरित सी
    बिखरी-बिखरी मिलो मुझे
    छत के किसी कोने में!
    ....बहुत प्यारी-सी गुनगुनी सन्देश देती रचना के लिए बहुत बहुत शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  65. बहुत ही अच्छा सन्देश छुपा है आपकी कविता में

    जवाब देंहटाएं
  66. बहुत से दुष्ट बैठे हैं इस मुस्कान को लूटने के लिए ... जागृत रहना ...
    बहुत अच्छा लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  67. सही चेतावनी दी है आपने भरोसा और प्यार के योग्य लोग अब नहीं मिलते ! बहुत कष्ट उठाना पड़ता है संवेदनशीलता को इन रास्तों पर ....
    शुभकामनायें आपको

    जवाब देंहटाएं
  68. बहुत सटीक संदेश कविता जी। मुस्कुराने से पहले भी जागरूक रहना जरूरी है !!!

    जवाब देंहटाएं
  69. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शनिवार 11 जनवरी 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  70. बहुत सुंदर संदेश देती रचना।

    जवाब देंहटाएं
  71. जी नमस्ते,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार(१२-०१-२०२०) को "हर खुशी तेरे नाम करते हैं" (चर्चा अंक -३५७८) पर भी होगी।
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।

    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    **
    अनीता सैनी

    जवाब देंहटाएं
  72. कभी मत बिखेरना
    अपने प्यार के मोती
    अनजानी, बेखबर वीरान राह में
    वर्ना छीन लेगा तुझसे
    कोई अपना दुस्साहसी बन
    खिलखिलाता जीवन
    बहुत कुछ अर्थ निकल कर आते है। सदैव सार्थक रचना बनी रहेगी।

    जवाब देंहटाएं
  73. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  74. सुंदर सीख देती कविता
    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  75. बहुत सुन्दर भावपूर्ण कविता. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  76. bahut sundar likhte ho aap

    https://www.dileawaaz.in/

    जवाब देंहटाएं