हम सबके प्यारे गूगल बाबा
सारे जग से न्यारे गूगल बाबा
सबको राह दिखाते गूगल बाबा
दुनिया एक सिखाते गूगल बाबा
सबकी खबर लेते गूगल बाबा
सबको खबर देते गूगल बाबा
कभी न थकते गूगल बाबा
चलते रहते गूगल बाबा
देश विदेश घुमाते गूगल बाबा
मेल मिलाप कराते गूगल बाबा
रंगभेद,जातपात मिटाते गूगल बाबा
सब इंसान एक बताते गूगल बाबा
हर प्रश्न का हल है गूगल बाबा
खट्टा-मीठा फल है गूगल बाबा
सब तेरे गुणगान करें गूगल बाबा
तेरा ही ध्यान धरें गूगल बाबा
दुनिया की तेज रेल हैं गूगल बाबा
जिसके आगे सब फेल हैं बाबा
बच्चे बोले जय गूगल बाबा!
जवान बोले जय गूगल बाबा!
बूढे़ भी बोले जय गूगल बाबा!
जय हो तेरी गूगल बाबा!
जय हो तेरी गूगल बाबा!
तेरी जय जय गूगल बाबा!
.....कविता रावत
#Happy_birthday_Google
#google_Birthday
Poem for Google's 25th Birthday Special |