व्रत ग्रंथों और पुराणों में असंख्य उत्सवों का उल्लेख मिलता है। ‘उत्सव’ का अभिप्राय है आनन्द का अतिरेक। ’उत्सव’ शब्द का प्रयोग साधारणतः त्यौहार के लिए किया जाता है। उत्सव में आनन्द का सामूहिक रूप समाहित है। इसलिए उत्सव के दिन साज-श्रृंगार, श्रेष्ठ व्यंजन, आपसी मिलन के साथ ही उदारता से दान-पुण्य किये जाने का प्रचलन भी है। वसंत इसी श्रेणी में आता है।
’वसन्त्यस्मिन् सुखानि।’ अर्थात् जिस ऋतु में प्राणियों को ही नहीं, अपितु वृक्ष, लता आदि का भी आह्लादित करने वाला मधुरस प्रकृति से प्राप्त होता है, उसको वसन्त कहते हैं। वसंत प्रकृति का उत्सव है, अलंकरण है। इसीलिए इसे कालिदास ने इसका अभिनंदन ’सर्वप्रिये चारुतरं वसन्ते’ कहकर किया है।
माघ शुक्ल पंचमी को मनाये जाने वाले इस त्यौहार को ‘श्री’ पंचमी भी कहते हैं, क्योंकि मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन के समय श्री (लक्ष्मी) का अवतरण हुआ। यह दिन श्रावणी से आरम्भ होने वाले वैदिक शिक्षा के सत्र का समापन तथा नए शिक्षा का प्रारम्भ दिन माना गया है। एक कथानुसार यह सरस्वती का प्रकट होने का दिन भी है। इस दिन सरस्वती का पूजन किया जाता है। इस प्रकार वसंत पंचमी शक्ति के दो माधुर्यपूर्ण रूपों-लक्ष्मी तथा सरस्वती की जयंती है।

वसंत में नृत्य-संगीत, खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा पतंगबाजी का विशेष आकर्षण होता है। ‘हुचका, ठुमका, खैंच और ढ़ील के चतुर्नियमों में जब पेंच बढ़ाये जाते हैं तो देखने वाले रोमांचित हो उठते हैं। ऐसे में अकबर इलाहाबादी की उक्ति “करता है याद दिल को उड़ाना पंतग का।“ सार्थक हो उठती है। वसंत पंचमी के दिन जब आम जनमानस पीले वस्त्र धारण कर, वसन्ती हलुआ, पीले चावल और केसरिया खीर का आनंद लेकर उल्लास से भरी होती है, तब सुभद्राकुमारी चैहान देशभक्तों से पूछती है-
वीरों का कैसा हो वसन्त?
फूली सरसों ने दिया रंग
मधु लेकर आ पहुंचा अनंग
वधु-वसुधा पुलकित अंग-अंग
है वीर देश में किन्तु कंत
24 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर
अति सुंदर ...बसंती रंग बिखेर दिया ...
अति रमणीय।
आया वसंत झूम के .........
छकि, रसान सौरभ सने, मधुर माधवी गंध. ठौर-ठौर झूमत झपट, भौंर -भौंर मधु-अंध.
बहुत सुन्दर ...
bahut sundar vivaran ke sath vasant ki shubhkamnayen
बसंती रंग लिए सुन्दर आलेख।
सुंदर रचना ,बसंत की खुसबू से भरी|
वसंत पंचमी की अनंत शुभकामनाये, बहुत सुन्दर बसंती आलेख
प्रकृति जैसे रंग बिखेरता है वैसा इंसान के लिए असंभव है .....बसंत में प्रकृति की छटा देखने लायक होती है ..................बसंत का सुन्दर वर्णन
अति सुन्दर ....
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामना!!!
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन तुष्टिकरण के लिए देश-हित से खिलवाड़ उचित नहीं - ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
बसंत और विशेष बसंत पंचमी का महत्त्व लगभग पूरे भारत में ही है ... माँ सरसवती की कृपा तो हर कोई चाहता है ...
आपके ऊपर तो वैसे भी माँ सरस्वती का हाथ सदा से ही है... तभी तो इतने रोचक और सुंदर पोस्ट पढने को मिलते हैं ... बहुत बहुत शुभकामनायें ...
सुन्दर आलेख । बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ ।
मेरी २००वीं पोस्ट में पधारें-
"माँ सरस्वती"
बसंत पंचमी की ढ़ेर सारीशुभकामनाएँ। सुंदर प्रस्तुति।
कविता जी आपका लिखा बासंतीमय लेख इतना सुंदर है कि पढते पढते मन महकने लगा.
बहुत ही सुंदर लेख की प्रस्तुति। सच है कि वसंत प्रकृति का उत्सव है। शायद वसंत पतझड़ से पहले इसलिए आता है कि हम पतझड़ की बोझिलता को झेलने के लिए दिमागी रूप से परिपक्व हो सकें।
बहुत सुंदर आलेख
We listed your blog here Best Hindi Blogs
मोहक बासंती रंगों से सज्जित मनभावन आलेख ।
बधाई एवं शुभकामनाएं ।
बेहतरीन अभिव्यक्ति.....बहुत बहुत बधाई.....
मेरा डांडी कांठी कु मुलुक ऐई, बसंत ऋतू माँ ऐई.... बहुत सुन्दर कविता जी।
बढिया पोस्ट !
अति सुन्दर ....
बसंत की सुखद अनुभूति देता खूबसूरत लेख👌👌👌👌
एक टिप्पणी भेजें