

दादी को दूसरे लोगों की तरह टेलीविजन से चिपककर किसी भी सीरियल में रूचि नहीं है, वे तो देश-दुनिया की खबर लेने का शौक रखती है। उनके पास अनुभव से भरी भारी तिजारी है। वे पर्यावरण के प्रति सजग और समर्पित हैं। वे अपने बगीचे में ही नहीं अपितु अपने आस-पास पेड़-पौधे लगाकर लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती हैं। आज के हालातों को देख वे बड़े दुःखी मन से कहती है कि पहले जब बड़े-बड़े कारखाने, उद्योग नहीं थे, तब हमारा वातावरण शुद्ध हुआ करता था, जीवन में तब न अधिक भागदौड़ थी न हाय-हाय। शुद्ध अन्न के साथ-साथ शुद्ध हवा और पानी मिलता था। लेकिन जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ी तो कारखाने, उद्योग और बड़ी-बड़ी इमारते तन गई, फलस्वरूप कारखानों से निकलने वाले धुएं ने हवा को प्रदूषित करने का काम किया और उद्योगों से निकलने वाले बहते रसायनों ने नदियों के पानी में जहर घोल दिया। यही नहीं पर्यावरण संतुलन बिगाड़ने की रही-सही कसर पेड़-पौधे, खेत-खलियान काटकर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाकर पूरी कर दी गई, जो आज विश्व भर में गंभीर चिन्ता का विषय बना हुआ है।
दादी को मेरी तरह ही प्रकृति से बेहद लगाव है, इसलिए मैं अपने को हर समय दादी के सबसे करीब पाती हूँ। मैंने दादी से मिलकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है और इसकी शुरूआत हमने पहले अपने घर के बाग-बगीचे से शुरू की और फिर घर के सामने पड़ी बंजर भूमि में पेड-पौधे लगाकर उसे आबाद करने से कर ली है। अब हमारा अपना बाग-बगीचा है और साथ ही है एक अपनी हरी-भरी बाड़ी, जिसमें हम अलग-अलग तरह के पेड़, फूल और साग-सब्जी उगाते हैं। शहर में पेड़-पौधे लगना उतना दुष्कर काम नहीं है, जितना उनको शरारती बच्चों, खुरापाती लोगों और आवारा जानवरों से बचाने की चुनौती होती है। लेकिन दादी को कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने में महारत हासिल है। आज उनकी निगरानी में पूरी तरह बाड़ी को महफूज देखकर मुझे बड़ी राहत मिलती है। आजकल घर-आंगन में रखे गमलों में सदाबहार, गुलाब, सेवंती, गेंदा आदि फूल खिले हुए है और साथ ही सड़क किनारे बनाई हमारी बाड़ी में पेड़-पौधों और साग-सब्जी के बीच पीली-पीली सरसों फूलने से वासंती रंगत छायी हुई है, जो मोहल्ले और सड़क पर आने जाने वाले शहरी लोगों को वसंत के आगमन की सूचना दे रही है।
....कविता रावत
11 टिप्पणियां:
सुन्दर। वसन्त पंचमी की शुभकामनाएं।
बहुत सुंदर बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें। हाँ प्रयास अच्छा है।
ब्लॉग बुलेटिन टीम की और मेरी ओर से आप सब को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ |
ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 10/02/2019 की बुलेटिन, " बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पर बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएँ “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
शुरुआत खुद से हो तो दुसरे पर उसका भरपूर प्रभाव पड़ता है ...
आपने और दादी ने मिल के जो बीड़ा उठाया है उसे जरूर सफलता मिलेगी ... अनुभव और जोश मिल के बहुत कुछ कर जाता है ... सार्थक विचार सार्थक पोस्ट ...
वाह सुंदर सार्थक सृजन ।
वसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें।
बहुत सुंदर ,सार्थक लेख ,दादी को मेरा भी नमस्कार
आदरणीया कविताजी,मुझे भी बागवानी का बहुत शौक है। आपने यह सही कहा कि शहरों में पौधों को लगाना उतना कठिन नहीं है, जितना उनको महफ़ूज रखना। दादी जैसे बुजुर्ग अपना सामाजिक दायित्व खूब समझते हैं और उनकी बदौलत नई पीढ़ी भी बसंत बहार के रंगों और खुशबुओं से रूबरू होती है वरना इस सीमेंट के जंगलों में तो बसंत भी कोई ऋतु होती है ये पता ही नहीं चलता।
प्रेरक विचार। बुजुर्गों की बात ही अलग है। बड़े बदनसीब होते होंगे वे लोग जो इन्हें अपने से दूर कर देते हैं। वाकई दिल को छू लेने वाले विचारों के लिए आपको बधाई।
We are urgently in need of KlDNEY donors for the sum
of $500,000.00 USD,(3 CRORE INDIA RUPEES) All donors
are to reply via the sum of $500,000.00 USD, Email
for more details: Email: healthc976@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें