ऑफिस की छुट्टी हो और ऊपर से जाड़े का मौसम हो तो सुबह आँख जरा देर से खुलती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। सुबह जब उठकर बाहर निकली तो देखा कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में रहने वाली हमारी महाराष्ट्रीयन पड़ोसन हमारी बगिया में घुसकर आम के पेड़ को बड़े गौर से देखे जा रही थी। पहले तो मैंने सोचा शायद आम की पत्तियाँ चाहिए होंगी, लेकिन इससे पहले कि मैं जानना चाहती, वह मुझे देखते ही बोल उठी - "अरे आज वसंत पंचमी हैं न, आम का बौर पूजा में लगता है, बस वही लेने आयी थी, लेकिन यहाँ तो एक भी बौर नज़र नहीं आ रहा है।" मैं चौंकी- "ऐसे कैसे हो सकता हैं, मैं देखती हूँ।" और जब मैंने भी देखना शुरू किया तो सच में पेड़ पर एक भी बौर न देखकर मैं दंग रह गई। फिर तो जब हम दोनों ने आस-पास के लगभग 10-13 आम के पेड़ों को खँगाला तो तब जाकर एक पेड़ पर बहुत कम मात्रा में आम के बौर नज़र आये तो यह देखकर थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मुझे यह बड़ी हैरानी की बात लगी। मैं सोचने लगी ऐसा तो पहली बार देख रही हूँ कि आम पर बौर आने से पहले वसंत आ गया हो। खैर पड़ोसन को आम का बौर मिला तो उसने अपने घर की राह पकड़ी तो मैं भी अपनी घर-गृहस्थी में रम गई।
तीन-चार घंटे बाद जब घर-परिवार के रोजमर्रा के कार्यों से थोड़ी फुर्सत मिली तो जैसे ही मैं अपनी बगिया में पहुंची तो वहां दूसरे पेड़-पौधों के बीच पीले-पीले सरसों के फूलों ने वासंती रंग बिखेरते हुए मेरा स्वागत किया तो मन ख़ुशी से झूम उठा। सोचने लगी सरसों के फूलों के बिना वसंत अधूरा है और यदि शहर की इस बगिया में मैंने ये न उगाये होते तो मुझे वसंत की सूचना कौन देता। मेरी इस बगिया में मैंने तरह-तरह के पेड़-पौधे लगा रखे हैं, जिनमें औषधीय पौधे अधिक मात्रा में हैं, जिनके बीच-बीच में हम ताज़ी साग-सब्जी उगा लेते हैं। इसके साथ ही यहाँ मैंने अपने गाँव में उगने वाले बहुत से पौधे जिनमें कंडाली प्रमुख है, लगा रखे हैं, जो मुझे अपने पहाड़ की प्रकृति से जोड़े रखती हैं। मुझे जब-जब बगिया में खिले फूल-कलियां पर मँडराते भोंरे की गुंजार, तितलियाँ की चंचलता, पेड़-पौधों के बीच सुबह-सुबह चिड़ियों की चहचाहट और कोयल की सुमधुर कूक सुनने को मिलती है, तब-तब मैं अपार प्रसन्नता का अनुभव करती हूँ। चूँकि आज वसंत है और ऐसे अवसर यदि मैं अपने प्रिय प्रकृति प्रेमी कवि पंत को याद न करूँ तो यह वसंत अधूरा रह जाएगा-
"अब रजत स्वर्ण मंजरियों से, लड़ गई आम्र रस की डाली
झर रहे ढाक, पीपल के दल, हो उठी कोकिला मतवाली"
..........वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाओं सहित- कविता रावत
12 comments:
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर रविवार 06 फ़रवरी 2022 को लिंक की जाएगी ....
http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!
!
मन आनंदित हो गया आपकी बगिया में आपके सृजन के माध्यम से भ्रमण कर के । वसंतोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं कविता जी ।
सौभाग्यशालिनी हैं आप कविता जी। बहुत अच्छा लगा पढ़कर।
आपको घर की बगिया में बसंत दर्शन हो रहे । बहुत शुभकामनाएँ।
SAB BASANT KI MAHIMA HAI
हम सेल्फ पब्लिशंग एजेंसी इंडिया से हैं, हम राइटर को बुक पब्लिश करने का प्लेटफार्म देते हैं, अपने जो लिखा है , उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का सुनहरा मौका लेकर आये हैं
ISBN, बुक डिज़ाइन, कवर डिज़ाइन, मार्केटिंग, पब्लिशिंग फ्लिपकार्ट, अमेज़न,
किंडल और किताबें ऑनलाइन बेचीं जाएगी , ऑथर प्रिंट कपीस के साथ बुक रिवर्स आगे के ऑर्डर्स खुद प्रिंट और सेल करेगा, ऑथर को पैर बुक की सेल्लिंग पे १००% रॉयल्टी दी जाएगी
You can also create your free profile on our new website www.pubdials.com, where you can create your profile can write and your poem, story, also you can get a chance to get work from home job
Signup Today:https://pubdials.com/c
घर की बगिया मन के सुकून के लिए सर्वोत्तम स्थल है। आपकी सुन्दर बगिया के विषय में जानना रुचिकर रहा... बधाई कविता जी!
बहुत सुंदर कविता जी पौधों के बीच मन को बहुत शांति मिलती हैं, शुभकामनाएँ
प्रकृति का सुन्दर सृजन
सच अपनी बगिया को निहारना एक नैसर्गिक सुख देता है ।बहुत सुंदर सृजन ।
आपको घर की बगिया बहुत सुंदर ही दी 👍👍
सुंदर संस्मरण। बगिया में कंडाली भी है ये जानकर अच्छा लगा। कंडाली की बुझ्झी अच्छी होती है और बच्चो को लाइन में भी रखती है बल। हां बारिश के दिनों में गीली कंडाली गलती से छू जाए तो पितरों की याद सयास ही आ जाती है। सुंदर बगिया है आपकी मैम।
Post a Comment