अब मैं वह दिल की धड़कन कहाँ से लाऊंगा - Kavita Rawat Blog, Kahani, Lekh, Yatra vritant, Sansmaran, Bacchon ka Kona
ब्लॉग के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मैं अपने विचारों, भावनाओं को अपने पारिवारिक दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्व को समझते हुए सरलतम अभिव्यक्ति के माध्यम से लिपिबद्ध करते हुए अधिकाधिक जनमानस के निकट पहुँच सकूँ। इसके लिए आपके सुझाव, आलोचना, समालोचना आदि का स्वागत है। आप जो भी कहना चाहें बेहिचक लिखें, ताकि मैं अपने प्रयास में बेहत्तर कर सकने की दिशा में निरंतर अग्रसर बनी रह सकूँ|

रविवार, 14 मई 2023

अब मैं वह दिल की धड़कन कहाँ से लाऊंगा

 

जब-जब भी मैं तेरे पास आया

तू अक्सर मिली मुझे छत के एक कोने में

चटाई या फिर कुर्सी में बैठी

बडे़ आराम से हुक्का गुड़गुड़ाते हुए

तेरे हुक्के की गुड़गुड़ाहट सुन 

मैं दबे पांव सीढ़ियां चढ़कर 

तुझे चौंकाने तेरे पास पहुंचना चाहता

उससे पहले ही तू उल्टा मुझे छक्का देती 

मेरे कहने पर कि-

'तू तो देखती-सुनती कम है

फिर तुझे कैसे पता चला'

तू मुझे बतियाती-

बेटा, 'एक मां की भले ही नजर कमजोर पड़ जाए

लेकिन उसकी दिल की धड़कन कभी कमजोर नहीं पड़ती

उसे आंख-कान से देखने-सुनने की जरुरत नहीं पड़ती' 


अब मैं वह दिल की धड़कन कहां से लाऊंगा!

कभी एक-दो दिन बात करना भूल क्या जाता मैं कि

तुझे होने लगती थी मेरी भारी चिंता 

और तू शिकायत के साथ फोन मिलाती मुझे

फिर पूछने बैठती-

'क्यों, क्या, सब ठीक तो है, मुझे बड़ी चिंता हो रही है'

ऐसे जाने कितने ही सवाल एक साथ दाग देती

मैं चुपचाप सुनकर तुझसे कहता-

'तू हमारी नहीं अपनी चिन्ता किया कर

तू हमारी चिन्ता करके क्या करेगी?'

मेरे यह कहने पर तू मुझे समझाती-

'बेटा, मां हूं न इसीलिए सबकी चिंता-फिकर करती हूं'


अब मुझे वह चिन्ता- फ़िक्र करने वाला कहां मिलेगा!


माँ  के निधन पर बेटे की पुकार 

.....कविता रावत 



20 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (29-11-2020) को  "असम्भव कुछ भी नहीं"  (चर्चा अंक-3900)   पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --   
    सादर नमन।  
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शनिवार 28 नवंबर नवंबर नवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. एक मां की भले ही नजर कमजोर पड़ जाए

    लेकिन उसकी दिल की धड़कन कभी कमजोर नहीं पड़ती

    उसे आंख-कान से देखने-सुनने की जरुरत नहीं पड़ती' मर्मस्पर्शी व प्रभावशाली लेखन।

    जवाब देंहटाएं
  4. मन को भीतर तक भिगो देने वाली रचना

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत दुःखद खबर है कविता जी। माँ का जाना और मातृ सत्ता की छाँव से अचानक वंचित हो जाना जीवन का सबसे मर्मांतक आघात है। एक बेटे के बिलखते उद्गार आँखों के साथमन को भीतर तक नम कर गए। एक बहु के लिए भी सास का जाना एक अपूर्णीय क्षति है। मेरी हार्दिक संवेदनाओं के साथ दिवंगत माँ की पुण्य स्मृति को सादर नमन। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे🙏🙏 सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. माँ की भावनाओं को व्यक्त करती बहुत मार्मिक रचना, दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  7. माँ आखिर माँ होती है। उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरी संवेदनाएं साथ हैं आदरणीया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

    जवाब देंहटाएं
  9. दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  10. माँ के लिए बहुत सुन्दर और सटीक लिखा है. हर माँ ऐसी ही होती है. माताजी को हार्दिक श्रधांजलि.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत मार्मिक ... माँ नहीं हो कर ही सब के साथ होती है ... उसका जाना दर्द का एहसास तो देता है ... उसकी कमी हमेशा हमेशा रहती है, वो बातें सदा साथ् रहती हैं ... पर माँ कहीं नहीं जाती ... मेरी श्रद्धांजलि माँ को ... नमन उनके श्री चरणों में ...

    जवाब देंहटाएं
  12. अत्यंत हृदयस्पर्शी एवं मार्मिक रचना... ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे... हार्दिक नमन् एवं श्रद्धांजलि...।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत ही मार्मिक रचना। मां ऐसी ही होती है।

    जवाब देंहटाएं
  14. आपकी हृदय स्पर्शी रचना ने मन को द्रवित कर दिया..माँ का स्नेह ही इतना अपनत्व और प्रेम से भरा होता है कि उसकी जगह कोई नहीं ले सकता..मेरी संवेदनाएं आपके और परिवार के साथ हैं..सादर नमन सहित विनम्र श्रद्धांजलि ..।

    जवाब देंहटाएं
  15. कोमल भावनाओं से ओतप्रोत हृदयस्पर्शी .... - डॉ. शरद सिंह

    जवाब देंहटाएं
  16. मन को द्रवित कर दिया

    जवाब देंहटाएं
  17. मेरी संवेदनाए आपके साथ। मर्मस्पर्शी पंक्तियां।

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत ही बेहतरीन भावुक रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  19. I’m happy to see some great articles on your site. I truly appreciate it, many thanks for sharingthanks for sharing

    जवाब देंहटाएं