समस्त सिद्धियों को प्रदान करने वाली देवी है माता सिद्धिदात्री, जो हमें जीवन में सफलता और पूर्णता प्राप्त करने का आशीर्वाद देती हैं।
आरती
जय जय जय सिद्धिदात्री माता,
नवम रूप में तुम हो विधाता।
आठों सिद्धि, नौ निधि की दात्री,
सुख-समृद्धि की तुम ही हो वर दात्री।
हाथ में चक्र, गदा भी सोहे,
कमल पर बैठी, मन को मोहे।
भक्तों को तुम सिद्धि प्रदान करो,
आरती जय सिद्धिदात्री माता।,
.... कविता रावत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें